Scooty Incident Brother-in-law Runs Over Vehicle Accused Arrested After Police Intervention साले ने जीजा की स्कूटी पर चढ़ाई कार, थाने के बाहर घमासान, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsScooty Incident Brother-in-law Runs Over Vehicle Accused Arrested After Police Intervention

साले ने जीजा की स्कूटी पर चढ़ाई कार, थाने के बाहर घमासान

Meerut News - कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी में एक साले ने अपने जीजा की स्कूटी पर कार चढ़ा दी, जिससे विवाद हो गया। पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत की, लेकिन आरोपी फरार हो गया। बाद में आरोपी को पकड़ लिया गया और उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 6 Oct 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
साले ने जीजा की स्कूटी पर चढ़ाई कार, थाने के बाहर घमासान

कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी में घर के बाहर खड़ी जीजा की स्कूटी पर साले ने कार चढ़ा दी। इसके बाद हंगामा हो गया। घटना की फुटेज लेकर पीड़ित पक्ष थाने पहुंच गया। यहां आरोपी को भी बुलाया गया, लेकिन वह फरार हो गया। रविवार को आरोपी थाने के बाहर खड़ी अपनी कार लेने पहुंचा तो पीड़ित पक्ष ने घेर लिया। पुलिस ने आरोपी का शांतिभंग में चालान कर दिया है। श्रद्धापुरी कॉलोनी ए-ब्लॉक में सनी चौधरी रहते हैं। इनकी शादी शामली में हुई और पत्नी से विवाद चल रहा है। इसको लेकर सचिन दो साथियों के साथ कार लेकर शनिवार शाम सनी के मकान पर पहुंचा।

सचिन ने अपनी कार घर के बाहर खड़ी स्कूटी पर चढ़ा दी। सनी, उसके भाई संदीप और बहन आंचल बाहर आए तो सचिन ने धमकी दी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। सनी और परिजन थाने पहुंचे और वीडियो फुटेज पुलिस को दिखाई। पुलिस ने सचिन को कॉल कर थाने बुलाया। सचिन यहां आने के बाद फरार हो गया। रविवार को सचिन थाने के गेट के बराबर में खड़ी अपनी कार लेने पहुंचा तो सनी और उसके भाई ने घेर लिया। सचिन पास के एक मकान में घुस गया। पुलिस ने सचिन को दबोच लिया। आरोपी को थाने लाया गया और शांतिभंग में चालान किया। --------------------- शराब पीकर हुई लड़ाई, नाले में फेंका युवक मेरठ। कंकरखेड़ा में देररात रोहटा रोड स्थित श्री राम विहार कॉलोनी के सामने ठेले पर कुछ युवक शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया। शराबियों में जमकर मारपीट हुई। आरोपियों ने सूर्य सिटी कॉलोनी निवासी राहुल को पीटा और नाले में फेंक दिया। आसपास के लोगों ने नाले में गिरे राहुल को किसी तरह बाहर निकाला। राहुल ने खड़ौली चौकी पर तहरीर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।