
17 अगस्त को बाफर में होगा सांगवान परिवार का मिलन समारोह
संक्षेप: Meerut News - बाफर गांव में 17 तारीख को सांगवान परिवार का समारोह और प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। सांगवान खाप ने विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया। कार्यक्रम में प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा और...
रोहटा, संवाददाता। बाफर गांव में 17 तारीख को सांगवान परिवार समारोह और प्रतिभा सम्मान समारोह किया जाएगा। सांगवान खाप ने गांव अंजोली, गांव सोरठा, गांव पीपला, गांव जिन्जोखर और गांव अरनावली में जनसंपर्क किया। सांगवान खाप उत्तर प्रदेश के प्रधान बालिस्टर सांगवान ने कहा कि 17 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा और उसमें देश के अलग-अलग राज्यों से लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। इस जनसंपर्क में विनेश सांगवान, विवेक सांगवान बाफर, मोनू सांगवान शेखपुरी, भूपेंद्र सांगवान और विनीत सांगवान जिन्जोखर, जितेंद्र फौजी, सुमित सांगवान कलंजरी, राजपाल ढिंडाला, दीपक प्रधान अंजलि, अनिल प्रधान पीपला, मनीष सांगवान अरनावली, अनुज सांगवान सोरखा आदि रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




