समसपुर : प्रधान प्रत्याशी समेत 12 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
फलावदा थाना क्षेत्र के गांव समसपुर में पंचायत चुनाव के मतदान से पहले दो बार हुए जानलेवा हमले और खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने मंगलवार को रिपोर्ट...

मवाना। संवाददाता
फलावदा थाना क्षेत्र के गांव समसपुर में पंचायत चुनाव के मतदान से पहले दो बार हुए जानलेवा हमले और खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीड़ित अरुण सैनी की तहरीर पर प्रधान पद के एक प्रत्याशी समेत 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
थाना क्षेत्र के गांव समसपुर में मतदान से कुछ घंटे पहले रविवार रात दस बजे चुनावी रंजिश के तहत दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था। इसमें प्रधान प्रत्याशी विनोद सैनी के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। तहरीर के अनुसार प्रधान प्रत्याशी अनिल चौधरी एवं उनके साथ करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने प्रधान प्रत्याशी विनोद सैनी एवं उनके समर्थकों पर जानलेवा हमला करते हुए दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और उनके घरों में जमकर तोड़फोड़ करते हुए महिलाओं से भी दुर्व्यवहार किया था। पथराव और फायरिंग करने का आरोप भी लगाया था। इस संबंध में पीड़ित पक्ष के अरुण सैनी ने थाने में तहरीर देकर आरोपी पक्ष के प्रधान प्रत्याशी अनिल चौधरी एवं विनोद, सत्येंद्र, अनुज, कृष्णपाल, राज, संजय, दीपक, अंकित, राहुल, ब्रजपाल, बिट्टू के खिलाफ जानलेवा हमले की तहरीर दी थी।
पीड़ितों के अनुसार दूसरी घटना सोमवार को मतदान से पहले सुबह छह बजे हुई। प्रधान प्रत्याशी विनोद सैनी एवं सपा नेता डॉ. मनोज सैनी लोगों को मतदान करने के लिए कहने गये थे। उसी दौरान दूसरे पक्ष के प्रधान प्रत्याशी अनिल चौधरी के पुत्र रक्षित एवं समर्थकों ने दोनों पर जानलेवा हमला बोल दिया। किसी तरह ग्रामीणों ने प्रत्याशी विनोद सैनी को अपने मकान में दरवाजा बंद करके बचाया है, जबकि जानलेवा हमले में सपा नेता मनोज सैनी को गंभीर चोट आई है। इस वारदात के बाद गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक देहात केशव कुमार ने गांव और घटनास्थल का दौरा किया था और पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए थे। सीओ उदय प्रताप सिंह ने कहा था कि तहरीर और डॉक्टरी रिपोर्ट मिल गई है, जल्द रिपोर्ट दर्ज हो जाएगी। फलावदा पुलिस ने मंगलवार को गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है, जिसमें प्रधान प्रत्याशी समेत 12 लोगों को नामजद किया गया है।
