मेरठ : सपा ने एक माह के लिए स्थगित किए पीडीए चर्चा कार्यक्रम
Meerut News - मेरठ में समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे पीडीए चर्चा कार्यक्रम को अचानक एक माह के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब यह कार्यक्रम 27 जनवरी से शुरू होगा। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने सभी जिलाध्यक्षों को...

मेरठ। समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे पीडीए चर्चा कार्यक्रम में अचानक करीब एक माह के लिए स्थगित कर दिए हैं। अब यह कार्यक्रम 27 जनवरी से शुरू किए जाएंगे। सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी एवं जिला कोषाध्यक्ष निरंजन सिंह ने बताया कि सपा ने 25 दिसंबर से एक माह के लिए पीडीए चर्चा कार्यक्रम शुरू किया था। इस कार्यक्रम के तहत पीडीए समाज के लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया जा रहा था और उन्हें पार्टी से जोड़ा जा रहा था। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष श्याम लाल पाल ने को पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों, महानगर अध्यक्षों, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्षों और जनप्रतिनिधियों को पत्र भेजकर पीडीए चर्चा कार्यक्रम को तत्काल स्थगित करने के निर्देश दिए। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष ने अब 29 जनवरी से यह कार्यक्रम शुरू करने के निर्देश दिए गए। हालांकि इस पत्र में कार्यक्रम को स्थगित करने की वजह नहीं लिखी, लेकिन माना जा रहा है कि अत्याधिक सर्दी के चलते उक्त कार्यक्रम स्थगित किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।