सलमान गैंग का गुर्गा पुलिस ने दबोचा
नौचंदी पुलिस ने हापुड़ रोड पर गैंगवार के चलते सरेआम फायरिंग करने वाले वांटेड चल रहे सलमान गैंग के गुर्गे को दबोच लिया। उसके पास से एक तमंचा भी बरामद...

नौचंदी पुलिस ने हापुड़ रोड पर गैंगवार के चलते सरेआम फायरिंग करने वाले वांटेड चल रहे सलमान गैंग के गुर्गे को दबोच लिया। उसके पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ। पुलिस ने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए हवालात में डाल दिया। पुलिस का कहना है कि उसके साथियों की तलाश की जा रही है। उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आठ अप्रैल को हापुड़ रोड़ स्थित नंबरदार पेट्रोल पंप के पास सलमान और सारिक गैंग के गुर्गों ने दहशत फैलाने के लिए सरेआम आपस में फायरिंग की थी। 20 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने मौके से चार बदमाशों को पकड़ लिया था। इसके बाद पुलिस ने सारिक व सलमान गैंग के 20 गुर्गों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गुरुवार को पुलिस ने वांटेड सलमान गैंग के गुर्गे अरशद को दबोच लिया।
