ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठसलावा के युवक की मेडिकल में मौत, कोरोना की चर्चा

सलावा के युवक की मेडिकल में मौत, कोरोना की चर्चा

सरधना। संवाददाता सलावा निवासी एक युवक की मेरठ मेडिकल में मौत हो गई। युवक...

सलावा के युवक की मेडिकल में मौत, कोरोना की चर्चा
हिन्दुस्तान टीम,मेरठThu, 01 Oct 2020 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

सरधना। संवाददाता

सलावा निवासी एक युवक की मेरठ मेडिकल में मौत हो गई। युवक मंगलवार को ही अस्पताल में भर्ती हुआ था। उसे सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। उसकी कोरोना की जांच भी स्वास्थय विभाग द्वारा कराई गई, जिसकी रिपोर्ट अभी लंबित पड़ी है। युवक के कोरोना से मरने की चर्चा फैली हुई थी। सीएचसी प्रभारी ने जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात कही है।

मिली जानकारी के अनुसार सलावा निवासी एक युवक कई दिन से बीमार चल रहा था। मंगलवार को उसको सांस लेने में दिक्कत हुई तो परिजन उसे तुरंत मेरठ मेडिकल में ले गए। वहां उसकी कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया, जिसकी जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है। बुधवार सुबह युवक की अचानक हालत बिगड़ी और उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल व सलावा गांव में युवक के कोरोना से मरने की चर्चा फैल गई। स्वास्थय विभाग भी गंभीरता से जांच में जुट गया। जब इस बारे में सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने युवक की मौत होने की बात तो कही, लेकिन कोरोना से मौत की बात पर उन्होंने जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहने को कहा। उधर, युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया, जबकि ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बता दें कि मृतक का भतीजा बुधवार को हुई सैंपलिंग में कोरोना पॉजिटिव आया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें