ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठहंगामा : रातोंरात ध्वस्त कर दिया धार्मिक स्थल, नई सड़क पर दिनभर धरना

हंगामा : रातोंरात ध्वस्त कर दिया धार्मिक स्थल, नई सड़क पर दिनभर धरना

नौचंदी थाना क्षेत्र में नई सड़क स्थित 65 साल पुराने धार्मिक स्थल को रातोंरात ध्वस्त कर दिया गया। स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने इंस्पेक्टर नौचंदी...

हंगामा : रातोंरात ध्वस्त कर दिया धार्मिक स्थल, नई सड़क पर दिनभर धरना
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठMon, 01 Feb 2021 03:18 AM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ। मुख्य संवाददाता

नौचंदी थाना क्षेत्र में नई सड़क स्थित 65 साल पुराने धार्मिक स्थल को रातोंरात ध्वस्त कर दिया गया। स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने इंस्पेक्टर नौचंदी पर रिश्वत लेने और आरोपियों को संरक्षण देकर ध्वस्त कराने का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर से व्यापारी नेताओं की जमकर बहस हुई और उन्हें वापस कर दिया गया। जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गई। इसके बाद स्थानीय व्यापारियों ने नई सड़क जाम कर वहां धरना दिया। खुफिया विभाग और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। करीब नौ घंटे के विवाद के बाद धार्मिक स्थल का ताला खोला गया। पूरे घटनाक्रम में पुलिस बैकफुट पर रही। एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने जांच का आदेश दिया है।

नई सड़क पर मधु नर्सिंग होम के पीछे करीब 65 साल पुराना धार्मिक स्थल है। स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने यहां कब्जे को लेकर कुछ माह पूर्व डीएम और एसएसपी से शिकायत की थी। पूर्व पार्षद वीरेंद्र शर्मा और व्यापार संघ पदाधिकारी जितेंद्र अग्रवाल उर्फ अट्टू ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान धार्मिक स्थल के ऊपरी हिस्से को गुपचुप तरीके से तोड़ा गया। इस संबंध में वीडियो प्रमाण के साथ शिकायत की गई थी। यहां यथा स्थिति बनाने का निर्देश दिया गया था। आरोप लगाया कि बावजूद इसके योगेश सैनी नामक व्यक्ति ने पुलिस से मिलीभगत करते हुए धार्मिक स्थल के चारों ओर दीवार खड़ी कर गेट लगा दिया।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि शनिवार रात गली में डीजे लगाकर उसके शोर में धार्मिक स्थल को ध्वस्त कर दिया गया। रविवार सुबह स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने इसका पता लगते ही हंगामा कर दिया। सांसद राजेंद्र अग्रवाल और विधायक सोमेंद्र तोमर से शिकायत की गई। इसके बाद नई सड़क को ब्लॉक करते हुए व्यापारियों ने धरना दिया। यहीं पर भंडारा चलाया गया। पुलिस-प्रशासन पर कब्जा कराने का आरोप लगाया। पुलिस से तीखी झड़प भी हुई। व्यापारी नेताओं ने इंस्पेक्टर पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए खरी खरी सुनाई और वापस कर दिया।

सड़क पर दिया धरना

व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने सड़क पर तख्त डालकर और कुर्सियां बिछाकर दोपहर करीब 12 बजे रास्ता बंद कर दिया। वहां नारेबाजी कर दी। पूर्व नगर अध्यक्ष करूणेश नंदन गर्ग और भाजपा नेता विनीत शारदा मौके पर पहुंचे।

----------

इंस्पेक्टर नौचंदी पर रिश्वत का आरोप

व्यापारियों और स्थानीय नेताओं ने इंस्पेक्टर नौचंदी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया। बताया कि इंस्पेक्टर की प्राइवेट एसओजी ने आरोपी से मिलकर रिश्वत लेकर धार्मिक स्थल को तुड़वाने का ठेका उठाया। इसके बाद रकम ली गई। रात में तोड़फोड़ की गई। बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद आरोपी को थाने में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जाता था। 10 माह बाद भी पुलिस ने आरोपी पर एक्शन नहीं लिया।

----------

नौ घंटे बाद खुला धार्मिक स्थल

शाम चार बजे पुलिस की मौजूदगी में धार्मिक स्थल को खोल दिया गया। अंदर छत ध्वस्त मिली। पुलिस को चेतावनी दी गई कि दोबारा कब्जा हुआ तो अनशन शुरू किया जाएगा।

----------

नई सड़क पर पुराना धार्मिक स्थल है, जिसे लॉकडाउन में तोड़ा गया था। इस संबंध में चौकी प्रभारी सेंट्रल मार्केट पवन गंगवार केस में विवेचना कर रहे हैं। शिकायत मिली है कि शनिवार रात को इसे ध्वस्त किया गया। इस पूरे प्रकरण में चौकी प्रभारी और इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच बैठा दी गई है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

- अखिलेश नारायण सिंह, एसपी सिटी, मेरठ

पुराना धार्मिक स्थल है, तोड़ा गया

नई सड़क पर पुराना धार्मिक स्थल था। कुछ लोगों ने उसे तोड़ने का काम किया है। आम लोगों ने इसका विरोध किया है। मामला मैंने डीएम, एसएसपी की जानकारी में दिया है। पुलिस ने अच्छा काम नहीं किया है

- डा.सोमेन्द्र तोमर, विधायक

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े