Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsRotary Club Meerut Umang Celebrates New Year with Family Gathering and Musical Night
मेरठः रोटरी क्लब मेरठ उमंग ने मनाया नव वर्ष उत्सव
Meerut News - मेरठ में रोटरी क्लब मेरठ उमंग ने नव वर्ष उत्सव की पारिवारिक सभा का आयोजन किया। सभा का उद्घाटन पूर्व अध्यक्ष पंकज जैन ने किया। इस अवसर पर म्यूजिकल नाइट का आयोजन हुआ, जिसमें सदस्यों ने कपल डांस किया और...
Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 31 Dec 2024 11:54 AM
मेरठ। रोटरी क्लब मेरठ उमंग की नव वर्ष उत्सव की पारिवारिक सभा का आयोजन होटल हारमनी इन में संपन्न हुआ। सभा का प्रारंभ पूर्व अध्यक्ष पंकज जैन ने अध्यक्ष विपिन कंसल एवं सचिव मनोज जैन को कॉलर पहनाकर किया। सभा चेयरमैन समीर अग्रवाल, पंकज जैन, अंकित गोयल, विपुल अग्रवाल, अभिनव अग्रवाल रहे। सभा में म्यूजिकल नाइट का आयोजन हुआ जिसमें सभी सदस्यों ने कपल डांस किया। आकर्षक तंबोला खेल भी खिलाया। इस मौके पर सुमन शर्मा, विपिन अग्रवाल, विपिन कंसल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।