ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठरोजगार मेले में उमड़े बेरोजगार, 250 का हुआ चयन

रोजगार मेले में उमड़े बेरोजगार, 250 का हुआ चयन

उप्र कौशल विकास मिशन व राजकीय आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 250 युवाओं को रोजगार की सौगात मिली। मंगलवार को इन्हें नियुक्ति पत्र व प्रमाण-पत्र वितरित किए...

रोजगार मेले में उमड़े बेरोजगार, 250 का हुआ चयन
हिन्दुस्तान टीम,मेरठTue, 25 Sep 2018 02:01 AM
ऐप पर पढ़ें

उप्र कौशल विकास मिशन व राजकीय आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 250 युवाओं को रोजगार की सौगात मिली। मंगलवार को इन्हें नियुक्ति पत्र व प्रमाण-पत्र वितरित किए जाएंगे।

रोजगार मेले का शुभारंभ राजकीय आईटीआई, साकेत के प्रधानाचार्य पीपी अत्री ने किया। कौशल विकास मिशन के प्रभारी बनी सिंह चैहान ने बताया कि भारत सरकार द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस को अन्त्योदय दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में सोमवार को आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन हुआ। इसमें डीडीयू-जीकेवाई तथा उप्र कौशल विकास मिशन के अंतर्गत व आईटीआई में सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओं ने भाग लिया। रोजगार मेले में 355 युवाओं ने भाग लिया। इसमें 11 कंपनियों ने शिरकत की। उप्र कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षित 196, डीडीयूजीकेवाई 21 तथा आईटीआई के 33 युवाओं का चयन किया गया। रोजगार मेले में कुल 355 प्रतिभागियों में से 250 युवाओं का चयन किया गया। चयनित युवाओं को छह हजार रुपये से 15 हजार रुपये तक का मानदेय मिलेगा।

बनी सिंह चैहान ने बताया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस (अन्त्योदय दिवस) के अवसर पर प्रचार-प्रसार को बुधवार को डीएम कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, तहसील सरधना व मवाना में मोबीलाईजेशन पाईंट लगाये जायेगे। ये 26 से 29 तक डीडीयूजीकेवाई योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण के लिए प्रचार-प्रसार कर पंजीकरण करेंगे। उन्होंने बताया कि रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं को मंगलवार को सुबह 10.30 बजे आईटीआई साकेत में सीडीओ द्वारा नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। रोजगार मेले को सम्पन्न कराने में हुसैन अहमद, जौनी बुश एमआईएस मैनेजर, रोशन कुमार अनुदेशक, शुभम शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

इन कंपनियों ने की शिरकत

ई-बोंजोर, कॉग्नेट ई सर्विस, मैक्सीजियन, एजू गुरु इंडिया, तोमर पैथोलॉजी, पालमा इंडस्ट्रीज, ब्लू हैवेन सिक्योरिटी, स्टार डिजिटल, वोडाफोन फाउंडेशन, दिशा संस्थान, सिनर्जिया मार्केटिंग प्रा.लि. ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें