कांवड़ यात्रा से रोडवेज को लगा डेढ़ करोड़ का झटका
कांवड़ यात्रा से रोडवेज को करीब डेढ़ करोड़ रुपये का झटका लगा है। रूट डायवर्जन के चलते सफर महंगा और लंबा होने के कारण यात्रियों ने रेल सफर करना बेहतर...
कांवड़ यात्रा से रोडवेज को करीब डेढ़ करोड़ रुपये का झटका लगा है। रूट डायवर्जन के चलते सफर महंगा और लंबा होने के कारण यात्रियों ने रेल सफर करना बेहतर समझा। हालांकि शनिवार से सभी बसें अपने निर्धारित रूटों से दौड़ना शुरू कर देंगी। रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि संचालन सामान्य होते ही आय भी सामान्य हो जाएगी।
कांवड़ यात्रा के चलते रोडवेज बसों का रूट डायवर्ट कर दिया गया था। मेरठ से हरिद्वार की तरफ जाने वाली बसों को वाया बिजनौर और दिल्ली की तरफ जाने वाली बसों को वाया हापुड़ चलाया जा रहा था। इसके चलते सफर लंबा और टिकट महंगा हो गया था। वहीं कावंड़ के चलते सफर में हो रही दुश्वारियों को देखते हुए लोगों ने रेल से सफर करना पसंद किया। रोडवेज बसों में कम यात्री मिलने से पिछले पांच दिन में ही रोडवेज को करीब डेढ़ करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।