ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठविधायक निधि का 35 फीसदी दलितों पर खर्च करेंगे रालोद विधायक

विधायक निधि का 35 फीसदी दलितों पर खर्च करेंगे रालोद विधायक

राष्ट्रीय लोकदल के विधायक अपनी निधि का 35 फीसदी हिस्सा अपने क्षेत्र में अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण पर खर्च...

विधायक निधि का 35 फीसदी दलितों पर खर्च करेंगे रालोद विधायक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठTue, 12 Jul 2022 01:45 AM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ/लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के विधायक अपनी निधि का 35 फीसदी हिस्सा अपने क्षेत्र में अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण पर खर्च करेंगे। पार्टी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने पार्टी विधायक दल के नेता एवं बुढ़ाना के विधायक राजपाल बालियान को इस संबंध में सोमवार को पत्र लिखा है।

पत्र में उन्होंने कहा है कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता सामाजिक न्याय में अटूट विश्वास रखते हैं और मानते हैं कि जब तक समाज के कमजोर-वंचित वर्ग तक अधिक से अधिक सरकारी योजना का लाभ नहीं पहुंचेगा, तब तक बड़े सामाजिक सुधार एवं सकारात्मक परिवर्तन संभव नहीं हैं। विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी ने न्याय यात्रा के माध्यम से प्रदेश के अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों तथा उनके गांव और आवासीय क्षेत्रों की दयनीय स्थिति देखी। इस कारण पार्टी बहुजन उदय अभियान के तहत बहुजन समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रही है। जयंत चौधरी ने पत्र में यह भी कहा है कि पार्टी के सभी विधायक अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के मुद्दों को लगातार सदन में उठाएं और उनके उत्पीड़न की घटनाओं पर पैनी नजर रखते हुए उन्हें न्याय दिलाएं। उन्होंने विधान मंडल दल के नेता से सभी विधायकों को इसके लिए निर्देशित करने का कहा है। रालोद महिला प्रकोष्ठ की निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष संगीता दोहरे ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के फैसले का स्वागत किया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें