ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठलॉकडाउन के उल्लंघन में सपा नेताओं समेत 71 लोगों पर रिपोर्ट

लॉकडाउन के उल्लंघन में सपा नेताओं समेत 71 लोगों पर रिपोर्ट

कस्बे में दो दिन पहले सपा नेता के घर पर आयोजित बैठक में भीड़ के शामिल होने और लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना की अनदेखी गई। इस दौरान किसी ने भी मास्क नहीं लगाया था। यह मामला आला अफसरों के पास पहुंच तो...

लॉकडाउन के उल्लंघन में सपा नेताओं समेत 71 लोगों पर रिपोर्ट
हिन्दुस्तान टीम,मेरठFri, 07 Aug 2020 03:14 AM
ऐप पर पढ़ें

कस्बे में दो दिन पहले सपा नेता के घर पर आयोजित बैठक में भीड़ के शामिल होने और लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना की अनदेखी गई। इस दौरान किसी ने भी मास्क नहीं लगाया था। यह मामला आला अफसरों के पास पहुंच तो कार्रवाई के निर्देश हुए। इसके बाद थाना प्रभारी मनीष बिष्ट ने 35 नामजद और 36 अज्ञात के खिलाफ रिर्पोट दर्ज किया। पुलिस ने इस मामले में पूर्व चेयरमैन के पुत्र सैयद मोहम्मद ईशा, सपा के नगर अध्यक्ष शाही अब्बास, भाजपा सभासद सोहनबीर सैनी, सुरेंद्र सैनी, राजवीर सैनी, आरिफ कुरैशी, ताहिर, निजामुद्दीन, अबरार, राजेश वाल्मीकि, मोहित तोमर, कादिर, फैजयाब, आस मोहम्मद, तलहां अजीज, अल्लू कुरैशी, पूर्व सभासद तनवीर, डॉ. शाहबाज आलम, वाहिद अबास, सैयद उजेर उस्मानी, सैयद याहिया, महावीर सैनी, आफताब रिजवी, जावेद मंसूरी, आबिद सैफी, अब्दुल रहमान सैफी, जाहिद अब्बास, सैयद उजेर, सदरयाव, कमर जमाल, चांद शायर, समीम रिजवी, सलाउद्दीन के अलावा 36 अज्ञात के खिलाफ धारा 188, 269 व 270 में मुकदमा दर्ज किया है। बतादें कि कोराना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने तमाम सामाजिक कार्यक्रमों पर रोक लगा रखी है। साथ ही सामाजिक दूरी और मास्क लगाने को अनिवार्य किया है। बावजूद इसके सपा नेता शाही अब्बास के आवास पर आयोजित सभा में सरकार के निर्देशों की अवहेलना की गई। इससे कोरोना बीमारी के फैलने की आशंका बन गई। इस मामले की जानकारी भाजपाइयों ने आला अधिकारियों से शिकायत की थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें