कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसपी से मिले परिजन
सरधना में एक पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। सोमवार को परिजन एसएसपी से मिले और आरोपियों को जल्द से...

सरधना। सरधना में एक पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। सोमवार को परिजन एसएसपी से मिले और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की।
बता दें कि एक पत्रकार यासीन युसुफ पर बीते दिनों उस समय जानलेवा हमला हो गया था जब वह बाजार से सामान लेकर अपने घर लौट रहा था। बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया था। यासीन युसुफ की तरफ से अज्ञात में जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। अभी तक पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। सोमवार को परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएसपी से मिले। उन्होंने सुरक्षा की गुहार भी लगाई। एसएसपी ने थाना पुलिस को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए।
