रजिस्ट्री कार्यालय के कर्मी की गर्दन काटकर हत्या

- किला-परीक्षितगढ़ बस स्टैंड के सामने 4 हमलावरों ने सरेआम वारदात दी अंजाम - दो

रजिस्ट्री कार्यालय के कर्मी की गर्दन काटकर हत्या
Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 4 Aug 2024 07:15 PM
हमें फॉलो करें

मवाना में किला परीक्षितगढ़ बस स्टैंड के पास रविवार को दिनदहाड़े चार युवकों ने पॉलीथिन नहीं देने पर रजिस्ट्री कार्यालय के संविदा कर्मी की गर्दन काटकर हत्या कर डाली। आरोपियों ने चाकू से युवक पर कई वार किए। घटना के समय युवक अपने पिता की चाय की दुकान पर काम संभालने आया था। भीड़ ने एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि तीन फरार हो गए। मामला दो पक्षों का होने के कारण तनाव फैल गया और बाजार बंद हो गया। लोगों ने हंगामा कर जाम लगा दिया, जिसके बाद एसपी क्राइम, सीओ और एसडीएम चार थानों की फोर्स के साथ मौके पर दौड़े। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

मवाना की ढिकौली कॉलोनी निवासी विनोद कुमार की मवाना में किला-परीक्षितगढ़ बस स्टैंड पर चाय की दुकान है। विनोद का 26 वर्षीय बेटा रोहित रजिस्ट्री कार्यालय में संविदा कर्मी था। रविवार को विनोद बाजार गए थे और कार्यालय की छुट्टी होने के कारण दुकान का काम रोहित संभालने पहुंच गया था। रविवार शाम करीब चार बजे चार युवक एक बाइक पर कुछ सामान लेने बस स्टैंड पर आए। युवकों ने रोहित से सामान रखने के लिए पॉलीथिन मांगी, लेकिन रोहित ने मना कर दिया। इसी दौरान रोहित और इन युवकों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद युवकों ने चाकू से रोहित की गर्दन काट दी और शरीर पर कई वार किए।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार होने लगे, लेकिन स्थानीय लोगों ने आरोपियों को घेर लिया। भीड़ ने एक आरोपी को दबोच लिया और तीन आरोपी फरार हो गए। घायल रोहित को मवाना से सीधे मेरठ के अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया।

बाजार हुए बंद, थाने के बाहर लगाया जाम

रोहित की हत्या की सूचना पर मवाना में तनाव हो गया। बाजार बंद हो गया। परिजनों और लोगों ने हंगामा करते हुए थाने के बाहर मवाना रोड पर जाम लगा दिया। रात नौ बजे तक जाम लगा रहा। सूचना पर एसपी क्राइम अवनीश कुमार, सीओ मवाना और एसडीएम चार थानों बहसूमा, परीक्षितगढ़, हस्तिनापुर, फलावदा थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। किसी तरह स्थिति को संभाला। पुलिस की जांच में फरार तीनों आरोपी मवाना के बोहड़पुर गांव निवासी बताए गए हैं और इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें