Record Rainfall in Meerut 37 9 mm Rain in 36 Hours Pollution Cleared दिनभर बरसे बादल, आज से कोहरा-बर्फीली हवाएं, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsRecord Rainfall in Meerut 37 9 mm Rain in 36 Hours Pollution Cleared

दिनभर बरसे बादल, आज से कोहरा-बर्फीली हवाएं

Meerut News - -रविवार से वेस्ट यूपी में बर्फीली हवाओं की होगी दस्तक, बढ़ेगी सर्दी -धूप निकलने के

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 29 Dec 2024 02:02 AM
share Share
Follow Us on
दिनभर बरसे बादल, आज से कोहरा-बर्फीली हवाएं

मेरठ में शुक्रवार सुबह शुरू हुआ बारिश का दौर शनिवार दुपहर तक जारी रहा। शुक्रवार रात से मेरठ के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुककर हल्की बारिश होती रही। बीते 36 घंटे में मेरठ में 37.9 मिमी बारिश दर्ज हुई जो बीते 16 साल में सबसे ज्यादा है। 28 दिसंबर तक इस साल मेरठ में 38.7 मिमी बारिश हुई है जो 2019 के बाद सर्वाधिक है। दिसंबर 2019 में मेरठ में 35.2 मिमी बारिश हुई थी। ऐसे में बीते 36 घंटे से जारी बारिश ने मेरठ में 16 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मेरठ सहित वेस्ट यूपी में आज से मौसम पूरी तरह साफ होने की उम्मीद है। हालांकि आज मध्यम से बेहद घना कोहरा छाने के आसार हैं। रविवार से मैदानों में बर्फीली हवाएं भी दस्तक देना शुरू कर देंगी।

मुजफ्फरनगर में सबसे ज्यादा बरसे बादल

शुक्रवार सुबह 8.30 बजे से शनिवार सुबह 8.30 बजे के 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश मुजफ्फरनगर में हुई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में मुजफ्फरनगर में 49, मेरठ में 34, बुलंदशहर में 20 और आगरा में 19 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। मुरादाबाद में छह, अलीगढ़ में नौ, बदायूं में आठ, भदोही में तीन, हमीरपुर में पांच और हरदोई में दो मिमी बारिश हुई। शनिवार 8.30 से शाम 5.30 बजे तक मेरठ में 7.7 मिमी बारिश हुई।

आज से चलेंगी बर्फीली हवाएं, हाड़ कपाएंगी सर्दी

मौसम विभाग के अनुसार रविवार से उत्तर-पश्चिमी सर्द हवाएं मैदानों तक पहुंचनी शुरू हो जाएंगी। बीते 36 घंटे में पहाड़ों पर भारी बर्फबारी होने से मैदानों में पहुंचनी वाली बर्फीली हवाएं सबसे ज्यादा प्रभावित करेंगी। सोमवार से इन हवाओं में तेजी आएगी। आज से अगले कुछ दिनों तक मेरठ सहित वेस्ट यूपी में घने कोहरे के साथ-साथ पाला भी गिरने के आसार हैं। इससे रात का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है जबकि दिन में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे बने रहेंगे। शनिवार को मेरठ में दिन-रात का तापमान क्रमश: 16 और 12.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है। दिन में तापमान सामान्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस कम है जबकि रात का 6.3 डिग्री सेल्सियस अधिक।

बारिश से प्रदूषण धुला, हवा हुई साफ

दो दिनों की बारिश से मेरठ में प्रदूषण पूरी तरह से धुल गया है। शुक्रवार को मेरठ का एक्यूआई 232 था जो शनिवार को 52 रिकॉर्ड हुआ। 90 दिन बाद मेरठ में इतनी साफ हवा रिकॉर्ड हुई है। शनिवार सुबह तीन से पांच बजे तक मेरठ के तीनों केंद्रों पर पीएम-10 और पीएम-2.5 का स्तर दस से नीचे दर्ज हुआ। यानी इस अवधि में मेरठ में केाई प्रदूषण नहीं था और हवा पहाड़ जैसी साफ थी। उत्तर-पश्चिमी हवाओं की रफ्तार बढ़ने से हवा की गुणवत्ता में और सुधार होने की उम्मीद है।

दिसंबर मे रिकॉर्ड बारिश

--------------

वर्ष बारिश (मिमी)

--------------

2024 38.7

2019 35.2

2012 19.6

-----------

स्रोत: आईएमडी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।