ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठमेरठ में रिकॉर्ड प्रदूषण, रेड जोन में हवा

मेरठ में रिकॉर्ड प्रदूषण, रेड जोन में हवा

दशहरा पर प्रदूषण के रावण ने मेरठ के लोगों की सांसें घोट डाली। मेरठ में रविवार अक्तूबर का सर्वाधिक प्रदूषित दिन रहा। रात होते ही आंखों में जलन और...

मेरठ में रिकॉर्ड प्रदूषण, रेड जोन में हवा
हिन्दुस्तान टीम,मेरठMon, 26 Oct 2020 03:14 AM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता

दशहरा पर प्रदूषण के रावण ने मेरठ के लोगों की सांसें घोट डाली। मेरठ में रविवार अक्तूबर का सर्वाधिक प्रदूषित दिन रहा। रात होते ही आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी होने लगी। दोपहर बाद से हवा की गुणवत्ता में आई गिरावट से हालात बिगड़ गए। आने वाले दिनों में प्रदूषण से स्थिति और बिगड़ने की आशंका है। अगले कुछ दिनों में मेरठ की हवा की गुणवत्ता और गिरेगी और इसके अत्यधिक खराब श्रेणी में पहुंचने की आशंका है।

शनिवार की तुलना में बढ़ा प्रदूषण

मेरठ। शनिवार को मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई 290 था जो खराब स्तर पर था। रविवार को एक्यूआई 363 के स्तर पर पहुंच गया। यानी 24 घंटे में प्रदूषण सूचकांक में 73 अंकों की बढ़ोतरी हुई। रविवार को प्रदूषण का स्तर खराब से अत्यधिक खराब स्तर पर पहुंच गया। हवा का यह स्तर स्वस्थ लोगों के लिए हानिकारक है और इसके लगातार संपर्क में रहने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है। मुख्य प्रदूषकों में पीएम-10 और पीएम-2.5 रहे।

चार बजे पल्लवपुरम का बुरा हाल

मेरठ। चार बजे मेरठ शहर के तीनों केंद्रों पर प्रदूषण का बुरा हाल रहा। चार बजे गंगानगर केंद्र पर एक्यूआई 355, जयभीम नगर का 316 और पल्लवपुरम का 391 रिकॉर्ड हुआ। पल्लवपुरम केंद्र पर इस समय सर्वाधिक प्रदूषण दर्ज हुआ।

कब कैसी हवा

----------------------

0-50 अच्छी

51-100 संतोषजनक

101-200 मध्यम

201-300 खराब

301-400 बेहद खराब

401-500 अत्यधिक खराब

-------------------------

एक्यूआई @ 4:00 बजे

-----------------

गंगानगर 364

जयभीम नगर 330

पल्लवपुरम 396

---

24 अक्तूबर का एक्यूआई

---------------- 290

25 अक्तूबर का एक्यूआई

-----------------363

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें