ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठबीएसएनएल के बकाएदारों से वसूली के लिए आरसी जारी

बीएसएनएल के बकाएदारों से वसूली के लिए आरसी जारी

बीएसएनएल के 457 बकाएदारों से वसूली के लिए आरसी जारी हो गई। बकाएदारों से वसूली के लिए एडीएम (वित्त एवं राजस्व) ने तहसील को बकाया वसूली के लिए निर्देश जारी किए। साथ ही कहा कि वसूली की रिपोर्ट बीएसएनएल...

बीएसएनएल के बकाएदारों से वसूली के लिए आरसी जारी
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSun, 09 Jul 2017 09:07 PM
ऐप पर पढ़ें

बीएसएनएल के 457 बकाएदारों से वसूली के लिए आरसी जारी हो गई। बकाएदारों से वसूली के लिए एडीएम (वित्त एवं राजस्व) ने तहसील को बकाया वसूली के लिए निर्देश जारी किए। साथ ही कहा कि वसूली की रिपोर्ट बीएसएनएल अफसरों को भी भेजे। बीएसएनएल महाप्रबंधक के निर्देश पर बकाएदारों की सूची तैयार करते हुए वसूली के लिए आरसी जारी करा दी गई। इसमें 457 बकाएदारों से वसूली की जानी है। इसके साथ ही बीएसएनएल महाप्रबंधक ने पूर्व में जारी आरसी पर भी वसूली कराने के लिए पत्र एडीएम को भेजा है। इधर, बीएसएनएल महाप्रबंधक एसके प्रजापति के पत्र के बाद एडीएम वित्त एवं राजस्व ने तहसीलदार मेरठ को निर्देश दिए। कहा कि लंबित वसूली पत्रों की शीघ्र वसूली की जाए। साथ ही वसूली के स्टेट्स से अवगत भी कराएं। आज बिजली बकाएदारों के खिलाफ अभियान तेज होगा मेरठ। शहर में बिजली बकाएदारों के खिलाफ आज से अभियान और तेज होगा। शहरभर में अलग-अलग इलाकों में दस टीमें बकाएदारों के कनेक्शन काटने का अभियान चलाएगी। इसके अलावा विजीलेंस और बिजली टीमें काटे गए कनेक्शनों की औचक चेकिंग करेगी। जो कनेक्शन बगैर बकाया अदा किए चलते मिलेगे। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। अधीक्षण अभियंता शहर बीएम शर्मा ने बताया कि पिछले सप्ताह अभियान चलाकर एक हजार से अधिक बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए थे। इनमें से करीब 600 लोगों न बकाया अदा किया तो उनके काटे गए कनेक्शन चालू करा दिए गए। आज से फिर बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। बकाएदारों की सूची के साथ शहर के चारों डिवीजनों में अलग-अलग इलाकों में टीमें चेकिंग करेगी और बकाएदारों के कनेक्शन काटेगी। उन्होंने बताया कि विजीलेंस और बिजली की चार संयुक्त टीमें पिछले सप्ताह बकाया अदा नहीं करने वालों के काटे गए कनेक्शनों की चेकिंग करेगी। यदि बगैर बकाया अदा किए वहां कनेक्शन चलते पाए गए तो ऐसे लोगों के खिलाफ एफआरआई दर्ज कराई जाएगी। दूसरी ओर, एक लाख से अधिक के बकाएदारों की सूची चौराहों पर चस्पा कराने की भी तैयारी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें