कार्ड धारकों को दिया जा रहा नमक, हो रहा विरोध
Meerut News - शहर के कुछ राशन डीलर बिना शासनादेश के कार्डधारकों को एक किलो नमक दे रहे हैं और 30 रुपये वसूल रहे हैं। भाकियू इंडिया ने मंडलायुक्त से शिकायत की है, जिसमें कहा गया है कि राशन डीलर जबरदस्ती नमक थोप रहे...

बिना शासनादेश के शहर के कुछ राशन डीलर, कार्डधारकों को बिना मांगे एक किलो नमक दे रहे हैं और उसके 30 रुपये वसूल रहे हैं। भाकियू इंडिया ने शिकायत मंडलायुक्त से की है। भाकियू इंडिया अध्यक्ष संदीप तितोरिया ने शिकायत पत्र में कहा कि ब्राह्मपुरी क्षेत्र के राशन डीलर लाभार्थियों को जबरदस्ती एक किलो नमक थोप रहे हैं और उसके 30 रुपये ले रहे हैं। अगर यह बंद नहीं हुआ तो भाकियू इंडिया धरना प्रदर्शन को मजबूर होगी। जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार ने बताया राशन डीलरों को 30 उत्पाद बेचने के लिए छूट दी गई है, लेकिन डीलर किसी को भी जबरदस्ती उत्पाद नहीं दे सकते हैं।
इसका कोई शासनादेश नहीं है। जांच कराई जाएगी। हालांकि अभी तक किसी भी लाभार्थी ने ऐसी शिकायत नहीं की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




