ई-केवाईसी नहीं कराई तो राशन मिलना होगा बंद
Meerut News - जनपद के राशनकार्ड धारक ई-केवाईसी नहीं करा रहे हैं, जिससे उन्हें राशन प्राप्त करने में समस्या हो सकती है। जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि 8 लाख 52 हजार 377 लाभार्थियों ने अभी तक ई-केवाईसी...

जनपद के राशनकार्ड धारक अपनी ई-केवाईसी नहीं करा रहे हैं। इसके चलते उन्हें कभी भी राशन लेने में दिक्कत हो सकती है। इस परेशानी से बचने के लिए वे सभी राशनकार्ड धारक अपनी ई-केवाईसी करा ले, जिन्होंने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है। यह जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि जनपद में 5 लाख 53 हजार 591 पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारक हैं और 9229 अंत्योदय राशनकार्ड धारक है। इन राशनकार्डों पर 24 लाख 30 हजार 143 लाभार्थी है। इनमें से अभी तक केवल 15 लाख 77 हजार 766 ने ही ई-केवाईसी कराई है। 8 लाख 52 हजार 377 लाभार्थियों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है। जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं कराई है, वे जल्द अपने राशन विक्रेता के पास जाकर ई-केवाईसी करा ले, अन्यथा उन्हें राशन लेने में कभी भी दिक्कत हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।