ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठनिष्पक्ष और बिना प्रलोभन मताधिकार की दिलाई शपथ

निष्पक्ष और बिना प्रलोभन मताधिकार की दिलाई शपथ

‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिलेभर में शपथ दिलाई गई। सरकारी अफसरों-कर्मियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए, निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन...

निष्पक्ष और बिना प्रलोभन मताधिकार की दिलाई शपथ
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSat, 25 Jan 2020 02:10 AM
ऐप पर पढ़ें

‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिलेभर में शपथ दिलाई गई। सरकारी अफसरों-कर्मियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए, निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन के मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।

मेरठ पुलिस जोन कार्यालय पर आयोजित समारोह में एडीजी प्रशांत कुमार और रेंज कार्यालय पर आईजी प्रवीण कुमार ने शपथ दिलाई। इसके अलावा सभी पुलिस कार्यालयों और थानों पर भी शपथ कार्यक्रम आयोजित हुए। इसमें सभी पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया।

उधर, कचहरी परिसर में 14 न्यायालय भवन में स्थित सभागार में एक संगोष्ठी आयोजित हुई। संचालन एडीजे रतनेशमणि त्रिपाठी ने किया। जिला जज नलिन कुमार श्रीवास्तव ने समस्त न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व मेरठ बार एसोसिएशन के महामंत्री तथा बार के अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं की उपस्थिति में निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर एडीजे इरफान कमर, जीएस वाबा, मोहम्मद अशरफ अंसारी, हरवंश नारायण, राजीव पालीवाल, तबरेज अहमद, रिंकू जिंदल, मोनिका ठाकुर, प्रभारी सचिव युजवेन्द्र विक्रम सिंह, एसीजेएम घनेन्द्र कुमार, सतेन्द्र सिंह, हिमांशु सिंह, धर्मवीर सिंह, स्वाति चन्द्रा, नेन्सी धुन्ना व कर्मचारी एसोसिएशन के सचिव सुभाष सिंह, अनुज शर्मा उपस्थित रहे।

------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें