दिल्ली मेरठ रैपिड रेल का काम अब धीरे-धीरे शहर की ओर बढ़ने लगा है। एनसीआरटीसी की निर्माणाधीन कंपनी एलएंडटी ने परतापुर क्षेत्र में पिलर बनाने के काम को तेज कर दिया है। परतापुर से ब्रह्मपुरी के बीच तीन स्टेशन प्रस्तावित है, जो एलिवेटेड होगा। पिलर निर्माण के लिए परतापुर, रिठानी में एजेंसी ने सीमेंट भराव का काम प्रारंभ कर दिया है। सीमेंट भराव के बाद बायाडक्ट रैंप डाला जाएगा। तब पिलर तैयार होगा।
एनसीआरटीसी ने परतापुर के बाद रिठानी में मार्ग चौड़ीकरण के साथ-साथ पेड़ों का कटान भी शुरू किया हुआ है। परतापुर में 19 पिलर को तैयार किया जाना है। परतापुर से ब्रह्मपुरी स्टेशन तक पिलर के सहारे ही रैपिड रेल दौड़ेंगी। इस कार्य से जुड़े एक पिलर की गोलाई दो से ढाई मीटर होगी और उंचाई 12 से 15 मीटर होगी। रैंप बनने के बाद सेगमेंट वाला बायाडक्ट पुल बनेगा। एनसीआरटीसी के साइट इंजीनियर के मुताबिक परतापुर में जेपी रिसोर्ट के सामने, रिठानी में बिजलीघर के सामने व संजयवन पर रैपिड के स्टेशन बनेंगे। इसके लिए 35-35 मीटर पर पिलर का निर्माण होगा। उधर, मोहिउद्दीनपुर में भी रैपिड के कार्य ने गति पकड़ ली है। सोमवार को एनसीआरटीसी की एक टीम मौका-मुआयना करेगी।