ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठरैपिड रेल: मंडी से फुटबॉल चौक तक डायवर्जन का ब्लूप्रिंट तैयार

रैपिड रेल: मंडी से फुटबॉल चौक तक डायवर्जन का ब्लूप्रिंट तैयार

रैपिड रेल के फुटबॉल चौक (मेरठ सेंट्रल स्टेशन) निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार शाम एसपी ट्रैफिक के दफ्तर में हुई। तय हुआ कि अंडरग्राउंड...

रैपिड रेल: मंडी से फुटबॉल चौक तक डायवर्जन का ब्लूप्रिंट तैयार
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSat, 03 Apr 2021 03:32 AM
ऐप पर पढ़ें

रैपिड रेल के फुटबॉल चौक (मेरठ सेंट्रल स्टेशन) निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार शाम एसपी ट्रैफिक के दफ्तर में हुई। तय हुआ कि अंडरग्राउंड स्टेशन का निर्माण पूरा होने तक दिल्ली से बेगमपुल की तरफ आने वाले वाहन मंडी से ट्रांसपोर्टनगर के भीतर मुड़कर फुटबॉल चौक होते हुए आएंगे।

बैठक में एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव समेत निर्माण कंपनी एफकॉन्स के अधिकारी व ट्रैफिक पुलिस के सभी टीआई, टीएसआई मौजूद रहे। एफकॉन्स के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि फुटबॉल चौक पर रैपिड रेल का सेंट्रल स्टेशन बनना है। जब तक यह निर्माण कार्य चलेगा, तब तक दिल्ली रोड पर नवीन मंडी से फुटबॉल चौक तक आने वाली सड़क बंद करनी पड़ेगी।

एफकॉन्स अधिकारियों ने बताया कि अगले 15 दिन के भीतर वह रूट डायवर्जन करके निर्माण कार्य प्रारंभ कर सकते हैं। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि रूट डायवर्जन प्लान बना लिया है।

यह होगी व्यवस्था

दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहन मेवला फ्लाईओवर से नीचे उतरेंगे। नवीन मंडी के बराबर में ट्रांसपोर्टनगर के गेट से अंदर मुड़ जाएंगे। टीपीनगर थाने के बराबर में ट्रांसपोर्टनगर के दूसरे गेट से बाहर निकलेंगे। बागपत रोड होते हुए फुटबॉल चौक की तरफ आएंगे और फिर भैंसाली डिपो की तरफ जा सकेंगे। बेगमपुल से शॉप्रिक्स मॉल की तरफ जाने वाले वाहनों पर फिलहाल कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें