ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठएनसीआर में प्रदूषण के दानवों को नष्ट करेगी रैपिड

एनसीआर में प्रदूषण के दानवों को नष्ट करेगी रैपिड

एनसीआर में प्रदूषण जीवन में जहर घोल रहा है। ये बेहद महीन कण फेफड़ों को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही लोगों को मृत्यु शैय्या पर ले जाने को तैयार है। प्रदूषण के दानव से जूझ रहे एनसीआर को अब रैपिड उबारेगी।...

एनसीआर में प्रदूषण के दानवों को नष्ट करेगी रैपिड
हिन्दुस्तान टीम,मेरठFri, 01 Jun 2018 01:49 AM
ऐप पर पढ़ें

एनसीआर में प्रदूषण जीवन में जहर घोल रहा है। ये बेहद महीन कण फेफड़ों को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही लोगों को मृत्यु शैय्या पर ले जाने को तैयार है। प्रदूषण के दानव से जूझ रहे एनसीआर को अब रैपिड उबारेगी। रैपिड के जरिए प्रदूषण पर जहां नकेल लगेगी तो वहीं लोगों को राहत भी मिलेगा। यातायात के साधन सुगम करके प्रदूषण का खात्मा होगा। रैपिड के जरिए अब 60 हजार टन कण कम होंगे। आईआरटीसी का दावा है कि वर्तमान में 5 फीसदी यात्री बसों से सफर करते है तो कार से 36 फीसदी, टू-व्हीलर से 27 फीसदी, जबकि रेल से 32 फीसदी लोग रोजाना एनसीआर में आते-जाते है। रैपिड के आने के बाद पब्लिक ट्रांसपोर्ट काफी कम हो जाएगा। यह दावा भी एनसीआरटीसी ने अपनी प्रजेंटेशन रिपोर्ट में किया है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट घटने के साथ-साथ प्रदूषण फैलाने वाले कण भी नष्ट हो जाएंगे। काफी हद प्रदूषण में सुधार आएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें