ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठछह से छावनी की रामलीला, भैंसाली मैदान में हुआ भूमि पूजन

छह से छावनी की रामलीला, भैंसाली मैदान में हुआ भूमि पूजन

शहर में रामलीला की तैयारियां तेज हो गई हैं। रविवार को छावनी रामलीला कमेटी की ओर से भैंसाली मैदान में भूमि पूजन हुआ। पांच अक्तूबर को भगवान शिव की...

छह से छावनी की रामलीला, भैंसाली मैदान में हुआ भूमि पूजन
हिन्दुस्तान टीम,मेरठMon, 27 Sep 2021 04:10 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर में रामलीला की तैयारियां तेज हो गई हैं। रविवार को छावनी रामलीला कमेटी की ओर से भैंसाली मैदान में भूमि पूजन हुआ। पांच अक्तूबर को भगवान शिव की बारात निकाली जाएगी। अगले दिन से दिल्ली के कलाकार रामलीला का मंचन शुरू करेंगे। लाइट एंड साउंड सिस्टम आकर्षण का केंद्र होगा जो रामलीला को सजीवता प्रदान करेगा।

महामंत्री गणेश अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 1960 से प्रारंभ श्री रामलीला के इस बार 62 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। रविवार को अयोध्यापुरी (भैंसाली मैदान) मेरठ कैंट पर कमेटी के पुरोहित पंडित नंद किशोर शर्मा, बिल्लू महाराज व आचार्य हरीश चंद्र जोशी, जय प्रकाश अग्रवाल, आनंद प्रकाश गर्ग ने मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया। दीप प्रज्जवलन डॉ. रामकुमार गुप्ता ने किया। मुख्य अतिथि कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, दक्षिण विधायक डॉ सोमेन्द्र तोमर व पूर्व विधायक अमित अग्रवाल रहे। विशिष्ट अतिथि अनिल जैन, नीरज मित्तल, रवि माहेश्वरी, महन्त महेन्द्र दास रहे। कमेटी के अध्यक्ष पवन गर्ग, महामंत्री गणेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विजय गोयल व मुख्य संरक्षक राजीव मित्तल के अलावा दीपक एलन, सूरज गुप्ता, विवेक रस्तोगी, माहेनलाल गर्ग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें