रामलीला स्थल से अतिक्रमण हटाने की मांग
Meerut News - किठौर में रामलीला स्थल पर दुकानदारों के अतिक्रमण को लेकर रामलीला कमेटी ने पुलिस में शिकायत की है। कमेटी ने दुकानदारों से दुकानें हटाने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। पुलिस ने दुकानदारों...

किठौर। किठौर में रामलीला स्थल पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने को लेकर रामलीला कमेटी के लोगों ने पुलिस से शिकायत की। रविवार को किठौर में रामलीला कमेटी की बैठक हुई। कमेटी सदस्यों ने इस बार रामलीला मंचन पर विचार-विमर्श कर रामलीला मैदान में ठिए, ठेला-रेहड़ी लगाने वाले दुकानदारों से दुकानें हटाने को कहा। लेकिन दुकानदारों ने दुकानों को हटाने से इंकार कर दिया। कमेटी प्रधान अनिल गर्ग, महामंत्री यश गोयल, संचित गोयल, मनीष कुमार, मुकेश, शिवम आदि ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया कि रामलीला मैदान में विभिन्न दुकानदारों का अतिक्रमण रहता है। जो रामलीला मंचन के समय हटा दिया जाता है।
लेकिन इस बार दुकानदार अतिक्रमण हटाने को मना कर रहे हैं। जिस कारण रामलीला में आने वाले श्रद्धालुओं को कठिनाई होगी। कमेटी पदाधिकारियों ने रामलीला मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। कार्यवाहक प्रभारी, निरीक्षक अपराध अरविंद कुमार का कहना है कि मैदान से अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों को रविवार शाम पांच बजे तक का समय दिया है। दुकानदारों द्वारा स्वयं अतिक्रमण न हटाने पर बल प्रयोग किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




