
रक्षित इंडोनेशिया में एशियन जूडो स्पर्धा में करेगा भारत का प्रतिनिधित्व
संक्षेप: Meerut News - भराला के चौधरी राजपाल सिंह स्पोर्ट्स अकादमी के जूडो प्रशिक्षु रक्षित सिवाच ने भोपाल में क्रेडिट ओपन सिलेक्शन ट्रायल में 66 किलोग्राम भार वर्ग में इप्पोन से सभी मुकाबले जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।...
दौराला। पनवाडी सिवाया टोल प्लाजा मार्ग पर भराला स्थित चौधरी राजपाल सिंह स्पोर्ट्स अकादमी के जूड़ो प्रशिक्षु रक्षित सिवाच ने भोपाल में आयोजित क्रेडिट ओपन सिलेक्शन ट्रायल में 66 किलोग्राम भार वर्ग में इप्पोन से सभी मुकाबले जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूडो प्रशिक्षु ने जीत दर्ज कर जकारता के इंडोनेशिया में 11-12 सितंबर को होने वाली एशियन जूडो चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। अकादमी संचालक सत्येंद्र फौजी ने बताया चयन पाने वाले अकादमी के प्रशिक्षु रक्षित सिवाच पूर्व में नेशनल में 3 बार जीतकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं। चयनित प्रशिक्षु एमएसबी इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 12 का छात्र हैं।
प्रशिक्षु का पिता हेमराज एक किसान है और माता सीमा गृहणी है। चयनित प्रशिक्षु की उपलब्धि पर भराला जूडो अकादमी, एमएसबी इंटरनेशनल स्कूल और क्षेत्र में खुशी का माहौल है। प्रशिक्षु के चयन पर उत्तर प्रदेश जूडो संगठन के महासचिव मनोवर अंजार ने प्रशिक्षु को बधाई दी। अकादमी पहुंचे एमएसबी स्कूल संचालक अजय भारद्वाज, डा.राजीव भारद्वाज, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनिंदर विहान, महाराणा प्रताप एथलेटिक अकादमी के संचालक राहुल, कोच मनीष सिवाच, बॉक्सिंग कोच प्रवीण सिवाच, इंटरनेशनल खिलाड़ी रोहित सिवाच, संजय इकलौता ने भराला जूडो अकादमी संचालक और चयनित प्रशिक्षु और माता-पिता से मुलाकात कर बधाई दी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




