ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठतीनों काल से रक्षा को चढ़ाया जाता है महादेव को बेलपत्र : प्रफुल्ल महाराज

तीनों काल से रक्षा को चढ़ाया जाता है महादेव को बेलपत्र : प्रफुल्ल महाराज

हिमाचल के प्रसिद्ध महाराज वेद विभूषण प्रफुल महाराज ने ऑनलाइन 12 ज्योर्तिलिंग के बारे विस्तार से जानकारी दी। सभी ज्योर्तिलिंग की कथा एवं उनका महत्व...

तीनों काल से रक्षा को चढ़ाया जाता है महादेव को बेलपत्र : प्रफुल्ल महाराज
हिन्दुस्तान टीम,मेरठMon, 20 Jul 2020 03:16 AM
ऐप पर पढ़ें

हिमाचल के प्रसिद्ध महाराज वेद विभूषण प्रफुल महाराज ने ऑनलाइन 12 ज्योर्तिलिंग के बारे विस्तार से जानकारी दी। सभी ज्योर्तिलिंग की कथा एवं उनका महत्व बताया।

इस दौरान राज मदान के साथ उन्होंने लाइव आकर शिवरात्रि का महत्व व विभिन्न अद्भुत जानकारियां दीं। महाराज ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि ये साल प्रकृति का है, हमारा नहीं। इस साल प्रत्येक उत्सव प्रकृति मना रही है, प्रकृति आनंद ले रही है। इसके बाद उन्होंने बेलपत्र का महत्व बताया कि करोड़ों जन्म के पुण्य एक बेलपत्र चढ़ाने से मिलते हैं। भोले बाबा के पास तीन पत्तों वाले बेलपात्र का बहुत महत्व है। दरअसल तीनों काल की रक्षा करने के लिए तीन पत्तों वाला बेलपत्र चढ़ाया जाता है। सोमवती अमावस्या पर महादेव संग मां गंगा का स्मरण करने को कहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें