ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठजेपी कालेज में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम मॉडल स्थापित किया

जेपी कालेज में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम मॉडल स्थापित किया

मेरठ। शनिवार को जागरूक नागरिक एसोसिएशन की ओर से जेपी कालेज में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम मॉडल स्थापित किया जाएंगा। शनिवार को यह जानकारी जागरूक...

जेपी कालेज में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम मॉडल स्थापित किया
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSun, 23 Jan 2022 03:16 AM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ। शनिवार को जागरूक नागरिक एसोसिएशन की ओर से जेपी कालेज में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम मॉडल स्थापित किया जाएंगा। शनिवार को यह जानकारी जागरूक नागरिक एसोसिएशन के महासचिव गिरीश शुक्ला ने दी। बताया कि संस्था पिछले करीब 14 सालों से जल संरक्षण के लिए कार्य कर रही है। कई स्थानों पर नि:शुल्क वाटर सिस्टम लगाने की विधि जो आईटीआई रूड़की की पद्धति पर आधारित है, प्रदान कर रहे है। गिरीश कुमार शुक्ला ने बताया कि ब्रहमकुमारी आश्रम, सीडीए दफ्तर, विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में फैक्ट्रियों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किए। इसी श्रृंखला में मवाना रोड में जेपी रेजीडेंसी को यह कंसलटेन्सी प्रदान की तथा जेपी कालेज में जल्द रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम मॉडल स्थापित होगें।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें