बिना दवा लाइसेंस के चल रहे स्टोर से एक लाख की दवा सीज
Meerut News - किठौर में औषधि निरीक्षकों की टीम ने बिना लाइसेंस के संचालित मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में लगभग एक लाख रुपये की दवाएं सीज की गईं। स्टोर संचालक सूफियान कोई दवा का लाइसेंस नहीं दिखा सका।...

किठौर में बिना नाम, बोर्ड के संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर पर औषधि निरीक्षकों की टीम ने छापेमारी कर दवाओं के सैंपल जांच के लिए एकत्र किए। टीम ने लगभग एक लाख रुपये की दवाओं को सीज किया। मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कानूनी की कार्रवाई की जा रही है। औषधि निरीक्षक पीयूष शर्मा, प्रियंका चौधरी ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि जिले के गांव-देहात के इलाकों में बिना दवा के लाइसेंस के मेडिकल स्टोरों का संचालन किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर मंगलवार को किठौर में कार्रवाई की गई। स्टोर संचालक सूफियान कोई दवा का लाइसेंस नहीं दिखा पाया।
स्टोर से दो दवाओं के नमूने जांच के लिए गए है। अन्य 53 तरह की औषधियां सील की गई हैं। इन दवाओं का मूल्य लगभग एक लाख रुपये है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




