Raid on Unlicensed Medical Store in Kithore Seizes Drugs Worth 1 Lakh बिना दवा लाइसेंस के चल रहे स्टोर से एक लाख की दवा सीज, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsRaid on Unlicensed Medical Store in Kithore Seizes Drugs Worth 1 Lakh

बिना दवा लाइसेंस के चल रहे स्टोर से एक लाख की दवा सीज

Meerut News - किठौर में औषधि निरीक्षकों की टीम ने बिना लाइसेंस के संचालित मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में लगभग एक लाख रुपये की दवाएं सीज की गईं। स्टोर संचालक सूफियान कोई दवा का लाइसेंस नहीं दिखा सका।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 13 Aug 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
बिना दवा लाइसेंस के चल रहे स्टोर से एक लाख की दवा सीज

किठौर में बिना नाम, बोर्ड के संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर पर औषधि निरीक्षकों की टीम ने छापेमारी कर दवाओं के सैंपल जांच के लिए एकत्र किए। टीम ने लगभग एक लाख रुपये की दवाओं को सीज किया। मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कानूनी की कार्रवाई की जा रही है। औषधि निरीक्षक पीयूष शर्मा, प्रियंका चौधरी ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि जिले के गांव-देहात के इलाकों में बिना दवा के लाइसेंस के मेडिकल स्टोरों का संचालन किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर मंगलवार को किठौर में कार्रवाई की गई। स्टोर संचालक सूफियान कोई दवा का लाइसेंस नहीं दिखा पाया।

स्टोर से दो दवाओं के नमूने जांच के लिए गए है। अन्य 53 तरह की औषधियां सील की गई हैं। इन दवाओं का मूल्य लगभग एक लाख रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।