ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठबाढ़ से निजात दिलाने को बनेगा पक्का तटबंध

बाढ़ से निजात दिलाने को बनेगा पक्का तटबंध

प्रत्येक वर्ष आने वाली गंगा की बाढ़ से लोगों को निजात दिलाने के लिए बुधवार को पक्के तटबंध के लिए पटना की टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया। इसमें उन्होंने...

बाढ़ से निजात दिलाने को बनेगा पक्का तटबंध
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठThu, 25 Aug 2022 01:55 AM
ऐप पर पढ़ें

हस्तिनापुर। प्रत्येक वर्ष आने वाली गंगा की बाढ़ से लोगों को निजात दिलाने के लिए बुधवार को पक्के तटबंध के लिए पटना की टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया। इसमें उन्होंने सिंचाई विभाग के इंजीनियरों को सुझाव दिए तथा वार्ता भी की।

खादर क्षेत्र बाढ़ से काफी नुकसान होता है। गंगा का पानी सड़कों के साथ-साथ खेतों में भर जाता है। साथ ही गांवों में भी पानी भर जाता है। इसको देखते हुए पक्के तटबंध की कवायद चल रही है जिससे कि गंगा किनारे बसे किसानों की फसलों को बचाया जा सके। इस पर बुधवार को जीएफसीसी के डायरेक्टर शेर सिंह के नेतृत्व में टीम गंगा किनारे पहुंची तथा कई जगह भ्रमण किया। सिंचाई विभाग के एसडीओ नरेंद्र पाल सिंह मथुरिया ने बताया कि टीम के डायरेक्टर और अन्य सदस्यों ने तटबंध के प्रोजेक्ट के लिए विभिन्न सुझाव दिए। बताया कि यह तटबंध मुजफ्फरनगर जनपद की सीमा से लेकर चेतावाला तक दस किमी आठ सौ मीटर की दूरी का है। इससे पूर्व भी प्रोजेक्ट तैयार किया गया था जिसमें पहले 49 करोड़ और बाद में 67 करोड़ का बजट तैयार किया गया था। अब पटना से आई टीम ने निरीक्षण के बाद कुछ और सुझाव दिए गए हैं जिससे दोबारा से प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा तब तटबंध की दूरी और लागत दोनों में ही संशोधन हो सकता है। वैसे, सिंचाई विभाग द्वारा फतेहपुर प्रेम और हंसापुर परसापुर के सामने बनाए गए कटाव निरोधक बाढ़ के समय कटान रोकने में सहायक सिद्ध हुए हैं। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता उपेंद्र नाथ सिंह, अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार, एसडीओ एनपीएस मथुरिया, अवर अभियंता मौजूद रहे।

जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक का कहना है खादर क्षेत्र के लोगों को बाढ़ से निजात दिलाने का कार्य उनकी प्राथमिकता में है। इसके लिए वे प्रयासरत है। शीघ्र ही पक्का तटबंध बनाने का कार्य प्रारंभ होगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें