ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठबच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल में पीटी डिसप्ले ड्रिल एन थ्रिल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी प्रशांत सक्सेना, गेस्ट ऑफ ऑनर अलका तोमर, अर्जुन अवार्ड प्राप्त अंतरराष्ट्रीय...

बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSun, 12 Nov 2017 02:02 AM
ऐप पर पढ़ें

सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल में पीटी डिसप्ले ड्रिल एन थ्रिल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी प्रशांत सक्सेना, गेस्ट ऑफ ऑनर अलका तोमर, अर्जुन अवार्ड प्राप्त अंतरराष्ट्रीय रेसलर का स्वागत और अगुवाई स्कूल की प्रधानाचार्या ए.डीन व पादरी रेव्ह नोएल ने की। कार्यक्रम का उद्घाटन रंब बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया। स्कूल के विभिन्न हाउस जैसे टूलिप, स्टारगेजर हाउस, ओर्किड हाउस, कार्वेशन हाउस द्वारा मार्चपास्ट का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि ने सलामी दी।

स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। नर्सरी, यूकेजी, एलकेजी बच्चों के बीच एनिमल रेस, मिनी रेस, रेटल रेस, सिंड्रेला रेस आयोजित की गई। स्कूल के स्केर्ट्स ग्रुप टीम ने विभिन्न करतब दिखाए और वाहवाही लूटी। कक्षा तीन की फ्लैग रेस, चार की बैलून रेस, बॉलरेस आयोजित की गई। सीनियर छात्र-छात्राओं के मध्य 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर रिले रेस हुई। मौके पर अलका तोमर ने बच्चों को अपने विचारों से प्रेरित किया।

इस अवसर पर संचालन जीआर रॉफेल, शुभ्रा लायल ने किया। मौके पर आर विल्सन, के कुमार, एस टाइटस, माइकल एंथोनी, एसपाल, कविता, जान थामस आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें