ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठसारस्वत सम्मेलन में किया संस्कृत विद्वान सम्मानित

सारस्वत सम्मेलन में किया संस्कृत विद्वान सम्मानित

श्री बिल्वेश्वर संस्कृत महाविद्यालय मेरठ में सारस्वत सम्मान समारोह हुआ। इसमें डॉ. चिंतामणि जोशी की रचित ‘एकापत्नी महीयसी काव्य का विमोचन...

सारस्वत सम्मेलन में किया संस्कृत विद्वान सम्मानित
हिन्दुस्तान टीम,मेरठTue, 25 Sep 2018 02:05 AM
ऐप पर पढ़ें

श्री बिल्वेश्वर संस्कृत महाविद्यालय मेरठ में सारस्वत सम्मान समारोह हुआ। इसमें डॉ. चिंतामणि जोशी की रचित ‘एकापत्नी महीयसी काव्य का विमोचन हुआ।

इसमें भागलपुर विवि के पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. महेश झा, संपूर्णानंद संस्कृत विवि वाराणसी के प्रतिकुलपति प्रो. शिवजी उपाध्याय, संपूर्णानंद विवि वाराणसी के न्याय वैशेषिक दर्शन विभाग के अध्यक्ष प्रो. रामपूजन पांडेय, दिल्ली संस्कृत अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. गणेश दत्त शर्मा, डॉ. अरविन्द तिवारी, पूर्व कमिश्नर डॉ. आरके भटनागर को सम्मान-पत्र, शॉल, स्मृति चिह्न, माला, पुस्तक आदि से सारस्वत सम्मान देकर अलंकृत किया गया। विद्वानों ने कवि डॉ. चिंतामणि जोशी के काव्य ‘एकापत्नी महीयसी का विमोचन करते हुए कहा कि काव्यगत विशेषताओं एवं इसकी प्रासंगिकता की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डॉ. जोशी के दीर्घायु होने की कामना की। इस दौरान विद्वानों ने संस्कृत भाषा को सभी विश्व भाषाओं की जननी बताते हुए इसकी उन्नति को लोक हित में अति अनिवार्य बतलाया। संस्कृत एक परिपूर्ण, वैज्ञानिक एवं अध्यात्म की स्रोतस्विनी है। इसमें लेशमात्र भी संदेह नहीं किया जा सकता। समारोह की अध्यक्षता पं. रामानुज शर्मा ने की। समारोह में प्रबंधक महेश सिंहल, राकेश गोयल, अशोक तिवारी, नरेंद्र कुमार, डॉ. दिनेश दत्त शर्मा, संजीव उनियाल, सुमनलता शर्मा प्रधानचार्या, डॉ. महेंद्र सिंह त्यागी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें