संजय गांधी पीजी कॉलेज सरूरपुर में बुधवार को यूपी कॉप एप प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें थाना पुलिस ने यूपी कॉप की विभिन्न प्रकार की सेवाओं के बारे में छात्रों को जानकारी दी।
कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में थाना प्रभारी सतीश कुमार ने यूपी कॉप के विभिन्न प्रकार की सेवाओं की जानकारी दी। बताया कि सुरक्षा के प्रति पुलिस सदैव तत्पर है। किसी घटना या दुर्घटना के बाद पुलिस की मदद के लिए अब बार-बार थाने के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आपके कई काम स्मार्टफोन के जरिए हो जाएंगे। प्राचार्य डॉ. विरेन्द्र सिंह ने पुलिस के सहायता नंबरों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर एसआई विमल चौधरी, डॉ. सविता तोमर, डॉ. आरके शर्मा, डॉ. भारतवीर, डॉ. रीना त्यागी, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. रीना तोमर, अनिल कुमार, डॉ. रजनीश मिश्रा, डॉ. प्रभात सिंह, डॉ. अनिता, डॉ. डीएस सिंह, डॉ. प्रतिमा यादव, डॉ. ऋतु, वेदान्त कौशिक आदि रहे।