मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता
जिले के नोडल अधिकारी तथा आबकारी आयुक्त पी गुरु प्रसाद ने सोमवार को विकास भवन सभागार में बैठक की। इसमें मेरठ व सहारनपुर मंडल के चीनी मिलों में डिस्टिलरी में किए जा रहे सभी उत्पादन कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इथेनॉल उत्पादन आज की आवश्यकता है। इसमें किसी प्रकार की समस्या आ रही हो तो अवगत कराएं। सुझाव है तो वह भी लिखित में दें। आबकारी आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ाएं। नकली व अवैध शराब का उत्पादन व बिक्री बंद कराएं।
उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ भी बैठक कर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। जनपद के नोडल अधिकारी आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद ने कहा कि चीनी मिलें इथेनॉल का उत्पादन बढ़ाएं। उन्होंने चीनी मिल के प्रबंधकों को निर्देशित किया कि वह गन्ना मूल्य का भुगतान प्राथमिकता पर कराएं।