कोरोना से निजी डॉक्टर की मौत, 55 लोग पॉजिटिव
कोरोना वायरस का कहर दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। मवाना नगर में कोरोना से एक निजी डॉक्टर की मंगलवार सुबह मौत हो गई। वहीं 55 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले...

मवाना। संवाददाता
कोरोना वायरस का कहर दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। मवाना नगर में कोरोना से एक निजी डॉक्टर की मंगलवार सुबह मौत हो गई। वहीं 55 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इनमें एक सीएचसी के डॉक्टर भी शामिल हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मिली रिपोर्ट के अनुसार मवाना के एक निजी डॉक्टर की 23 अप्रैल को कोरोना वायरस की जांच हुई थी जिसकी 26 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। परिजनों के अनुसार उसकी मंगलवार सुबह मौत हो गई। डॉक्टर ने काफी समय से फलावदा रोड पर अपना क्लीनिक खोल रखा था। उधर, मंगलवार को जांच रिपोर्ट के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक चिकित्सक भी कोरोना संक्रमित आए हैं। कोरोना संक्रमित अधिकांश लोग मोहल्ला हीरालाल, मवाना शुगर वर्क्स, काबलीगेट, ढिकौली, खेड़ी मनिहार, अस्सा, सनौता, कोहला, नंगला, फलावदा, मोहल्ला कल्याण सिंह, नंगला हरेरू, बड़ा गांव, नंगला ऐजदी के रहने वाले हैं। सीएचसी से 24 और 25 अप्रैल को करीब 310 लोगों की कोरोना जांच के सैंपल भेजे गए थे, उनमें से 55 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।
