हापुड़ रोड, नौचंदी, शास्त्रीनगर, गंगानगर इलाकों में आज बाधित रहेगी बिजली
Meerut News - हापुड़ रोड उपकेंद्र के इंद्रलोक और करीमनगर फीडर पर आरडीएसएस योजना के तहत जर्जर तार बदलने का कार्य किया जाएगा। इससे सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अलावा, गंगानगर उपकेंद्र...

हापुड़ रोड उपकेंद्र के इंद्रलोक और करीमनगर फीडर पर आरडीएसएस योजना के तहत जर्जर तार बदलने का कार्य होगा। फीडरों पर सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक बाधित रहेगी। एसडीओ आरए कुशवाहा ने बताया कि नौचंदी बिजलीघर से 11 केवी नौचंदी फीडर के पंचशील कॉलोनी की बिजली आपूर्ति सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक बाधित रहेगी। शास्त्रीनगर विद्युत केंद्र से संबंधित आरटीओ फीडर पर सेक्टर -2 और 3 शास्त्रीनगर में आरडीएसएस के कार्यों के चलते सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। दूसरी ओर, अधिशासी अभियंता वीके सिंह ने बताया कि गंगानगर उपकेंद्र के ग्लोबल सिटी, न्यू ग्लोबल सिटी, गंगासागर और राधा गार्डन फीडरों पर 33केवी की नई लाइनों के निर्माण का कार्य कराया जाएगा। इसके चलते इन फीडरों से जुड़े इलाकों में सुबह ग्यारह बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।