Power Outages Continue Due to Rain and Faults in City Areas मरम्मत कार्यों से बाधित हुई बिजली, लोगों ने झेली परेशानी, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsPower Outages Continue Due to Rain and Faults in City Areas

मरम्मत कार्यों से बाधित हुई बिजली, लोगों ने झेली परेशानी

Meerut News - शनिवार को बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। फॉल्ट और मरम्मत कार्यों के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों के 50 से अधिक गांवों में बिजली...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 29 Dec 2024 02:06 AM
share Share
Follow Us on
मरम्मत कार्यों से बाधित हुई बिजली, लोगों ने झेली परेशानी

लगातार दूसरे दिन भी शनिवार को बारिश के कारण फॉल्ट के चलते शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसके अलावा शटडाउन लेकर विभिन्न इलाकों में कराए गए मरम्मत कार्यों के चलते घंटों बिजली गुल रही। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर, देहात क्षेत्र के 50 से ज्यादा गांवों में शुक्रवार को बारिश के बाद फॉल्ट के कारण बाधित हुई बिजली आपूर्ति शनिवार को फॉल्ट ठीक कराकर सुचारू कराई गई। शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे हाईडिल कॉलोनी से लेकर साकेत, प्रभातनगर इलाकों में बिजली गुल हुई थी। बताया कि साकेत चौराहे के समीप फॉल्ट के कारण बिजली आपूर्ति करीब पांच घंटे प्रभावित रही। आशीष अग्रवाल का कहना है कि करीब दस बजे से तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोगों ने परेशानियां झेली। दूसरी ओर, शुक्रवार को बारिश के बाद हुए फॉल्ट से शहर से गांवों तक की बिजली आपूर्ति शनिवार को पटरी पर आई। पांडवनगर, सोफीपुर समेत कई इलाकों में शुक्रवार देर रात में बिजली आपूर्ति सुचारू हो पाई थी। लोगों ने बिजली के साथ पानी संकट का भी सामना किया।

इसके अलावा घंटाघर इलाके में शुक्रवार को दिनभर लोगों ने बिजली-पानी संकट झेला ही था। शनिवार को भी दिन में बिजली की आंख मिचौली ने खूब परेशान किया। अकरम कुरैशी ने बताया कि बारिश की आड़ में खूब बिजली कटौती हो रही है। शनिवार सुबह से दोपहर तीन बजे तक बिजली की खूब आंख मिचौली होती रही।

फोन रिसीव नहीं करने की बढ़ी शिकायतें

दो दिन से बिजली संकट के चलते लोग परेशान हो गए। पांडवनगर निवासी महेश शर्मा ने तो बिजली संकट के दौरान अफसरों, बिजलीघर के फोन रिसीव नहीं होने की शिकायत की। शनिवार को प्रभातनगर साकेत निवासी आशीष अग्रवाल ने भी दिन में घंटों बिजली गुल होने पर सेंट लुक्स उपकेंद्र के जेई द्वारा फोन कॉल रिसीव नहीं करने की शिकायत की। इसी तरह अन्य इलाकों से भी फोन कॉल रिसीव नहीं होने की शिकायतें बढ़ रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।