बिजली कटौती को लेकर सुपरटेक कॉलोनी में हंगामा
Meerut News - पल्लवपुरम क्षेत्र की सुपरटेक कॉलोनी में तीन दिन से हो रही बिजली कटौती को लेकर लोगों ने हंगामा किया। हंगामे के बाद बिजली सुधार का कार्य शुरू हुआ, लेकिन देर रात तक स्थिति में सुधार नहीं हो सका। कॉलोनी...

तीन दिन से लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर पल्लवपुरम क्षेत्र की सुपरटेक कॉलोनी में लोगों ने हंगामा कर दिया। तीन से चार घंटे लगातार चले हंगामे के बाद कंपनी कर्मचारियों ने बिजली सुधार के लिए मरम्मत कार्य शुरू किया। देर रात तक सुपरटेक कॉलोनी में बिजली कार्य सुचारू नहीं हो सका था। सुपरटेक कॉलोनी के एफ टावर स्थित निवासी सनी त्यागी ने बताया कॉलोनी में तीन दिनों से लगातार बिजली कटौती के चलते कॉलोनी निवासी परेशानी झेल रहे थे। बिजली विभाग को सूचित किए जाने के बाद अभी तक बिजली संकट को खत्म नहीं किया जा सका। शनिवार को बिजली विभाग के कुछ कर्मचारी कॉलोनी पहुंचे और खानापूर्ति कर लौट गए। रविवार देर शाम कर्मचारी मेंटेनेंस के लिए भेज दिए। उन्होंने बताया तार जर्जर होने के चलते बिजली समस्या उत्पन्न हो रही है। मेंटेनेंस कंपनी लगातार घाटा दिखाकर तार बदलने में असमर्थता दिखा रही है, जिसके चलते कॉलोनीवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।