ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठबैंक और फाइनेंस कंपनी के गार्ड के हथियार जमा नहीं होंगे

बैंक और फाइनेंस कंपनी के गार्ड के हथियार जमा नहीं होंगे

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से शस्त्र जमा कराए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एसएसपी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि बैंकों और फाइनेंस कंपनी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड के शस्त्र जमा...

बैंक और फाइनेंस कंपनी के गार्ड के हथियार जमा नहीं होंगे
हिन्दुस्तान टीम,मेरठMon, 01 Apr 2019 01:25 AM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से शस्त्र जमा कराए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एसएसपी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि बैंकों और फाइनेंस कंपनी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड के शस्त्र जमा नहीं कराए जाएंगे। जो भी सुरक्षा कर्मी हैं वह बैंकों और फाइनेंस कंपनियों में हथियार के साथ सुरक्षा करते रहें। इसकी जानकारी एसएसपी ने एसपी, सीओ और सभी थानेदारों को दी है। चुनाव सेल को भी जानकारी दी गई है।

एसएसपी नितिन तिवारी ने जारी आदेश में कहा है कि लाइसेंसधारकों के चुनाव में सुरक्षा को लेकर शस्त्र जमा किए जा रहे हैं। बैंक/ प्राइवेट कंपनियों में लगे सुरक्षाकर्मियों के हथियार थाने में जमा नहीं कराए जाएंगे। आदेश का अनुपालन करने के आदेश एसपी, सीओ और थानेदारों को दिए गए हैं। इसकी जानकारी चुनाव सेल और प्रशासनिक अधिकारियों को भी दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें