पोलियो दिवस : बच्चों को पिलाएं दो बूंद जिंदगी की
पोलियो दिवस के अवसर पर रविवार को सरधना क्षेत्र में जागरुकता ई-रिक्शा रैली का आयोजन हुआ। इसके माध्यम से लोगों को पोलियो के प्रति जागरुक किया गया। साथ...
सरधना। हमारे संवाददाता
पोलियो दिवस के अवसर पर रविवार को सरधना क्षेत्र में जागरुकता ई-रिक्शा रैली का आयोजन हुआ। इसके माध्यम से लोगों को पोलियो के प्रति जागरुक किया गया। साथ ही इससे बचाव के लिए बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का आह्वान किया।
रैली का उद्घाटन सरधना केमिस्ट एसोसिएशन के महासचिव आबिद सलमानी, चेयरपर्सन पुत्र शाहवेज अंसारी ने किया। उसके बाद रैली को क्षेत्र के भ्रमण के लिए रवाना किया गया। शाहवेज अंसारी ने कहा है कि सभी लोग अपने पांच साल तक के बच्चों को पोलियो बूथ पर ले जाकर दो बूंद जिंदगी की पिलाएं और भारत को पोलियो मुक्त राष्ट्र बनाने में मदद करें। उन्होंने कहा है कि अपने बच्चों को पोलियो की खुराक के साथ-साथ समय पर टीकाकरण भी कराएं। संयोजक आबिद सलमानी ने बताया कि नगर में 12 बूथ स्थल बनाए गए हैं जहां पर बच्चों को ले जाकर पोलियो ड्रॉप पिलवाएं। कार्यक्रम में इस्लामुद्दीन, हाजी इसाक, मोहम्मद ताहिर, युसुफ मोइनुद्दीन, मास्टर शाहिद, सलीमुद्दीन खलीफा, चौधरी इकबाल, बीएमसी राहुल त्यागी आदि रहे।
उधर, मवाना ब्लॉक क्षेत्र में 1505 स्थानों पर पोलियो की खुराक पिलाई गई। सुबह नौ से दोपहर बाद तीन बजे तक 17,500 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। सीएचसी प्रभारी डॉ. सतीश भास्कर ने बताया कि आज से पोलियो खुराक और टीकाकरण के लिए घर-घर सर्वे किया जाएगा।
