Police Unveils Car Theft Case in Bhavnapur Three Arrested भावनपुर कार लूट का पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsPolice Unveils Car Theft Case in Bhavnapur Three Arrested

भावनपुर कार लूट का पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार

Meerut News - भावनपुर में चार दिन पहले हुई कार लूट का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है और लूटी गई कार समेत अन्य सामान बरामद किया है। एक आरोपी फरार है। लूट की घटना 22 दिसंबर को हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 26 Dec 2024 12:41 AM
share Share
Follow Us on
भावनपुर कार लूट का पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार

भावनपुर में चार दिन पहले युवक व युवती से हुई कार लूट का बुधवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। मामले में पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूटी गई कार व अन्य सामान भी बरामद किया गया है। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ पूर्व के भी कई मामले दर्ज हैं। एक आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस लाइन में संयुक्त प्रेसवार्ता के दौरान एसपी देहात राकेश मिश्र और सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला ने बताया कि 22 दिसंबर को किला रोड पर एक निजी स्कूल के पास कोतवाली निवासी कार्तिक गर्ग पुत्र आदेश गुप्ता के साथ कार लूट की वारदात हुई। वारदात के वक्त एक महिला भी कार में मौजूद थी। चार बदमाशों ने दोनों को गन प्वाइंट पर लिया और कार की पिछली सीट पर बैठा लिया। इसके बाद वह कार लेकर वहां से फरार हो गए। पकड़े जाने के डर से एक जगह पर बदमाशों ने कार्तिक का मोबाइल फेंक दिया। इसके बाद बहसूमा बार्डर पर वह दोनों को जान से मारने की धमकी देकर कार से नीचे उतारकर फरार हो गए। कार्तिक ने किसी तरह पुलिस से संपर्क साधा और भावनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ करने के बाद पुलिस दोनों को लेकर थाने आ गयी और तहरीर के आधार पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया। जल्द खुलासे का आश्वासन देकर दोनों को घर भेज दिया गया। एसपी देहात ने बताया कि भावनपुर पुलिस और सर्विलांस टीम ने सीसीटीवी कैमरों से छानबीन शुरू की। गैर जनपद तक के करीब 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाल डाले और बदमाशों की लोकेशन ढूंढ निकालने में सफलता पाई। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी करते हुए उन्हें जेई पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक बदमाश भाग निकला। पूछताछ में तीनों बदमाशों ने अपने नाम आदित्य पुत्र डालचंद निवासी रवि नगर थाना सदर जनपद सहारनपुर, अर्जुन अहलावत पुत्र समीर अहलावत निवासी आर्यनगर सूरजकुंड जनपद मेरठ और अमित कुमार पुत्र सुखपाल सिंह निवासी ग्राम बरकातपुर थाना बीबीनगर जनपद बुलंदशहर बताए। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई वैगनआर कार भी बरामद कर ली। इसके अलावा एक तमंचा, कुछ कारतूस, वारदात में प्रयुक्त बाइक व चाकू भी उनके कब्जे से मिला।

पहले से कई मुकदमे दर्ज

एसपी देहात ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई मुकदमे दर्ज मिले हैं। सभी का रिकॉर्ड जुटा लिया गया है। यह पैसे की जरूरत को पूरा करने के लिए वारदात करते हैं। कार भी इन्होंने बेचने के लिए इरादे से लूटी थी लेकिन बिक नहीं सकी। इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।