ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठमारपीट के मामले में थाना पुलिस ने टरकाया, सीओ से शिकायत

मारपीट के मामले में थाना पुलिस ने टरकाया, सीओ से शिकायत

क्षेत्र के डांडी गांव में मंगलवार सुबह झगड़ा हो गया। इसमें एक पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की, जिसमें एक युवती को चोट आई। पीड़िता की थाने पर...

मारपीट के मामले में थाना पुलिस ने टरकाया, सीओ से शिकायत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठWed, 01 Nov 2023 02:10 AM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र के डांडी गांव में मंगलवार सुबह झगड़ा हो गया। इसमें एक पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की, जिसमें एक युवती को चोट आई। पीड़िता की थाने पर सुनवाई नहीं हुई तो उसने सीओ मवाना कार्यालय पहुंचकर तहरीर देते हुए पांच महिलाओ समेत 14 लोगों पर मारपीट व पथराव करने का आरोप लगाया है।

सुनीता ने सीओ मवाना आशीष शर्मा को बताया कि गांव के एक परिवार का युवक उसकी पुत्री के साथ पिछले काफी दिनों से अभद्रता कर रहा है। मंगलवार सुबह आरोपी परिवार के सदस्य उसके घर में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी। पथराव में उसकी बेटी आरती, काजल, उसकी बहन धर्मवती तथा उसकी पुत्रवधु मितेश घायल हो गयी। वह शिकायत लेकर थाने पहुंची तो पुलिस ने उसे भगा दिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें