Police Prepared to Ensure Peace During New Year Celebrations DIG Kalnidhi Naithani माहौल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस : डीआईजी, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsPolice Prepared to Ensure Peace During New Year Celebrations DIG Kalnidhi Naithani

माहौल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस : डीआईजी

Meerut News - डीआईजी कलानिधि नैथानी ने नववर्ष के जश्न के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेगा, तो पुलिस सख्ती से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 29 Dec 2024 01:50 AM
share Share
Follow Us on
माहौल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस : डीआईजी

डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी ने कहा है कि नववर्ष के जश्न की आड़ लेकर किसी ने माहौल बिगाड़ने का जरा भी प्रयास किया तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि वह समय रहते सभी तैयारी पूर्ण कर लें। सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी जाए। रेंज के पुलिस अफसरों को जारी निर्देशों में डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कहा कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर होटल, रेस्टोरेंट और रिसॉर्ट में भीड़ उमड़ती है। ऐसे भी लोग शामिल हो जाते हैं, जो कानून व्यवस्था को नजर अंदाज करते हैं। इनसे सख्ती से निपटा जाए। स्टंट करने वालों, सार्वजनिक स्थलों पर आतिशबाजी कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को सबक सिखाएं। लाइसेंसी हथियारों की नुमाइश न हो। सभी थानेदार व सर्किल आफिसर ड्यूटी चार्ट फाइनल कर दें। ऐसे ड्यूटी लगाएं जिससे ज्यादा से ज्यादा चौराहे, तिराहे कवर हों। आबकारी विभाग से लिस्ट लेकर थाना स्तर से उसे क्रॉस चेक करें कि कोई बिना अनुमति शराब पार्टी तो नहीं कर रहा। सोशल मीडिया की निगरानी हो। कोई गलत पोस्ट डाली जाए तो उसका खंडन करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।