ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठअवैध कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान

अवैध कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान

होली व पंचायत चुनाव को लेकर थाना पुलिस ने अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान में पुलिस ने दस भट्ठी तोड़ी व लगभग पांच हजार...

अवैध कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान
हिन्दुस्तान टीम,मेरठFri, 05 Mar 2021 03:34 AM
ऐप पर पढ़ें

होली व पंचायत चुनाव को लेकर थाना पुलिस ने अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान में पुलिस ने दस भट्ठी तोड़ी व लगभग पांच हजार लीटर लहन मौके पर ही नष्ट कर दिया।

थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि हस्तिनापुर व मवाना थाने की संयुक्त टीम ने खादर क्षेत्र के वीरनगर, प्रतापनगर समेत गंगा की ओर जाने वाले रास्ते के समीप जंगल में अवैध कच्ची शराब की भट्ठियां तोड़ी। बताया कि गुरुवार को दस भट्ठियां व लगभग पांच हजार लीटर मौके पर ही नष्ट कर दिया। हालांकि मौके से कोई भी शराब माफिया गिरफ्तार नहीं हो सका। थाना प्रभारी का कहना है कि अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और शासन के निर्देशानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें