सुरक्षा पर पुलिस ने आरएम से किया पत्राचार
भैसाली बस अड्डे पर लगातार हो रही घटनाओं के बाद पुलिस की नींद टूट गई है। थाना स्तर पर सुरक्षा बढ़ाने के बाद पुलिस ने अब रोडवेज के अफसरों से पत्राचार...

मेरठ। भैसाली बस अड्डे पर लगातार हो रही घटनाओं के बाद पुलिस की नींद टूट गई है। थाना स्तर पर सुरक्षा बढ़ाने के बाद पुलिस ने अब रोडवेज के अफसरों से पत्राचार कर सुरक्षा बढ़ाये जाने पर जोर दिया है। अफसरों ने जल्द बैठक बुलाने का भरोसा दिलाया है। पिछले कुछ समय में भैसाली बस अड्डे पर एक गिरोह सक्रिय होकर वारदात कर रहा है। बसों से यात्रियों के सामान चुराने के साथ-साथ मोबाइल लूट जैसी वारदातें हो रही हैं। जिसने सदर बाजार पुलिस की बेचैनी बढ़ा दी है। हाल ही में सदर इंस्पेक्टर देव सिंह रावत ने भैसाली बस अड्डे पर एक टीम की तैनाती की लेकिन कोई हल नहीं निकला। पुलिस का मानना है कि अगर भैसाली बस अड्डे पर कैमरे लगा दिये जायें तो गिरोह को दबोचा जा सकता है। सदर पुलिस ने इसको लेकर रोडवेज आरएम को पत्र लिखा है और कैमरे की व्यवस्था बनाये जाने पर जोर दिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरएम को पत्र भेजा गया है। प्रतिक्रिया मिलते ही व्यवस्था पर काम शुरु किया जायेगा।
