पुलिस ने गौमांस के साथ पकड़ा तस्कर,भेजा जेल
पुलिस ने गौमांस के साथ पकड़ा तस्कर,भेजा जेल

थाना पुलिस ने कैली गांव के पास से मुखबिर की सूचना पर रविवार को एक तस्कर को 15 किलो मांस के साथ पकड़ लिया। पुलिस आरोपी को थाने ले आई और गौमांस को पशु चिकित्सक से परीक्षण कराकर गड्ढे में दबवा दिया।
दौराला क्राइम इंस्पेक्टर सतेंद्र यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की कैली गांव निवासी सदाकत गौमांस को बेचने जा रहा है। पुलिस ने सूचना पर गांव के पाप पहुंचकर घेराबंदी कर सदाकत को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी तस्कर के पास से 15 किलो गौमांस बरामद किया। पुलिस आरोपी को मांस सहित थाने ले आई और बरामद मांस का पशु चिकित्सक से परीक्षण कराकर गड्ढे में दबवा दिया। आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर मान्य न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।
