Police Capture Notorious Robber in Encounter After 3 Years on the Run मीट प्लांट में डकैती का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsPolice Capture Notorious Robber in Encounter After 3 Years on the Run

मीट प्लांट में डकैती का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

Meerut News - खरखौदा पुलिस ने तीन साल पहले मीट प्लांट में हुई डकैती के वांछित आरोपी मोहम्मद चांद को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। घायल होने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 28 Dec 2024 01:40 AM
share Share
Follow Us on
मीट प्लांट में डकैती का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित एक मीट प्लांट में तीन साल पहले हुई डकैती में वांछित 15 हजार के ईनामी बदमाश को शुक्रवार को खरखौदा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के पास से अपाचे बाइक के अलावा एक तमंचा 315 बोर व कारतूस बरामद किए हैं। सीओ किठौर प्रमोद कुमार सिंह के अनुसार, शुक्रवार को थाना पुलिस खरखौदा-खंदावली मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सामने से अपाचे बाइक पर एक संदिग्ध पुलिस को आता दिखा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसने करीब आते ही फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसके बाद बदमाश बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा लेकिन बाइक फिसल गई। बदमाश खेत के अंदर घुस गया और फायर झोंका। पुलिस ने भी कार्रवाई की, जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में लग गई। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में बदमाश की पहचान लिसाड़ीगेट निवासी मोहम्मद चांद के रूप में हो गई। इसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल भेज दिया। सीओ ने बताया कि मोहम्मद चांद तीन साल पहले थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित एक मीट प्लांट में हुई डकैती में फरार चल रहा था। वर्ष 2022 में उस पर 15 हजार के ईनाम की घोषणा हुई लेकिन वह हाथ नहीं आया। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। जिस मीट प्लांट में डकैती पड़ी थी, उसका नाम अल अय्यूब है जो कि अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड हापुड़ रोड की शाखा थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।