टीपीनगर में होटल पर पुलिस और एएचटीयू का छापा
टीपीनगर के वेदव्यासपुरी में होटल पर एएचटीयू और टीपीनगर पुलिस टीम ने दबिश दी। देह व्यापार की सूचना पर छापेमारी की गई थी। होटल से तीन युवतियों और एक...
मेरठ। मुख्य संवाददाता
टीपीनगर के वेदव्यासपुरी में होटल पर एएचटीयू और टीपीनगर पुलिस टीम ने दबिश दी। देह व्यापार की सूचना पर छापेमारी की गई थी। होटल से तीन युवतियों और एक युवक को पकड़ा गया है। वर्तमान मालिक और मैनेजर समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही युवतियों को आशा ज्योति केंद्र भेजा गया है।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट यानी एएचटीयू को सूचना मिली थी कि टीपीनगर के वेदव्यासपुरी कॉलोनी स्थित होटल में देह व्यापार कराया जा रहा है। इस पर एएचटीयू की टीम ने सीओ ब्रह्मपुरी अमित राय और टीपीनगर पुलिस की टीम के साथ वेदव्यास पुरी कॉलोनी के ग्रीन पैलेस होटल में रविवार दोपहर को छापा मारा। पता चला कि होटल के असली मालिक अजय बंसल हैं। अजय ने नई बस्ती निवासी अभय को यह होटल 1.60 लाख रुपये महीने के किराये पर दिया था। अभय ने भी पतला निवाड़ी निवासी मगेंद्र पाल को दो लाख रुपये महीने के किराये पर दिया हुआ है।
छापेमारी के दौरान होटल के एक कमरे से तीन युवतियों को बरामद किया गया। इसके अलावा होटल का मैनेजर अभिषेक फरार हो गया। एएचटीयू ने वर्तमान मालिक मगेंद्रपाल, मैनेजर अभिषेक और नितिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। तीनों युवतियों को भी नामजद किया गया है। एएचटीयू प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रिजेश शर्मा ने बताया कि नितिन ग्राहक है। इस होटल में देह व्यापार कराया जा रहा था। अभिषेक और मगेंद्र वांटेड हैं।
--------
मोबाइल पर देते थे फोटो
पुलिस सूत्रों के अनुसार होटल का मैनेजर होटल में रुकने वालों को मोबाइल व्हाट्सएप पर युवतियों के फोटो देता था। इसके बाद जब पैसा तय हो जाता था तो युवतियों को ग्राहकों के कमरे में भेज दिया जाता था। इसी सूचना पर दबिश दी गई। पुलिस ने ग्राहक नितिन का मोबाइल भी कब्जे में लिया है। सभी आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश कराया जाएगा।
