ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठमोहर्रम और त्योहारों को लेकर अलर्ट जारी, एक्शन प्लान तैयार

मोहर्रम और त्योहारों को लेकर अलर्ट जारी, एक्शन प्लान तैयार

मोहर्रम और त्योहारों को लेकर पुलिस विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस विभाग में पुलिसकर्मियों की छुट्टी चार अक्तूबर तक बंद कर दी गई है। एडीजी मेरठ प्रशांत कुमार ने जोन के सभी पुलिस अधिकारियों को...

मोहर्रम और त्योहारों को लेकर अलर्ट जारी, एक्शन प्लान तैयार
हिन्दुस्तान टीम,मेरठMon, 25 Sep 2017 08:13 PM
ऐप पर पढ़ें

मोहर्रम और त्योहारों को लेकर पुलिस विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस विभाग में पुलिसकर्मियों की छुट्टी चार अक्तूबर तक बंद कर दी गई है। एडीजी मेरठ प्रशांत कुमार ने जोन के सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी कर संवेदनशील जगहों पर फोर्स बढ़ाने के लिए कह दिया गया है। पुलिस का विशेष फोकस मिश्रित आबादी वाले इलाकों और जिन जगहों पर पूर्व में मोहर्रम को लेकर विवाद हो चुका है, उन जगहों पर है। साथ ही पुलिस ने शांति समिति की बैठक शुरू कर दी हैं। एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि त्योहारों को लेकर हर जिले में एसएसपी/एसपी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन जगहों की सूची बनाने का निर्देश दिया है, जहां पूर्व में दो पक्षों में विवाद हुआ या फिर जहां तनाव रहता है। मिश्रित आबादी वाले इलाकों और पुराने विवादों को देखते हुए संबंधित थानाक्षेत्र अलर्ट पर रहेंगे। इसी के आधार पर हर जिले की फोर्स अपनी प्लानिंग तैयार करेगी। प्रत्येक जिले को पीएसी, सीआरपीएफ और आरआरएफ की कंपनी मिल चुकी है। मेरठ में भी दो कंपनी आरआरएफ और पीएसी मिली हैं। इसके अलावा आरएएफ भी तैनात की जाएगी। पुलिस की छुट्टी बंद है और पुलिस भी सादे कपड़ों में इलाके में घूमकर इनपुट जुटा रही है। सभी जिलों में पुलिस लाइन में कुछ फोर्स को रिजर्व रखा जाएगा और किसी भी सूचना पर तुरंत एक्शन में आएगी। चूंकि मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली और सहारनपुर में घटनाएं हाल ही में हुई थी, ऐसे में ज्यादा फोकस इन्हीं जिलों पर रहेगा। मेरठ के अब्दुल्लापुर में विशेष एहतियात अब्दुल्लापुर में लगातार कई साल से मोहर्रम पर बवाल होता आ रहा है। ऐसे में मेरठ में अलर्ट रखा गया है। संबंधित थाना भावनपुर और नजदीकी थाना सिविल लाइन को मुस्तैद रहने और लगातार शांति समिति की बैठक करने के लिए कहा गया है। एसपी देहात को नोडल अधिकारी बनाया गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसपी देहात को खुद हर घटना पर नजर रखने को कहा गया है। हर जिले में बनेंगे नोडल अधिकारी एडीजी ने बताया कि उन्होंने प्रत्येक जिले में शहर और देहात के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी बनाए जाने का निर्देश दिया है। देहात में एसपी देहात और शहर में किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को ये जिम्मेदारी दी जाएगी। साथ ही किसी भी आपात स्थिति में सबसे पहले अफवाहों को रोकने के लिए टीम पहले से ही गठित कर दी गई है। इसके अलावा सोशल मीडिया लैब को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। इन्होंने कहा... त्योहारों को लेकर पुलिस की छुट्टियां पहले ही बंद की जा चुकी हैं। पूरे जोन में अलर्ट घोषित है। सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों को हर छोटी बड़ी घटना पर पहुंचकर मामले को देखने और समस्या का समाधान करने का निर्देश है। पूरे जोन में पर्याप्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था कर दी गई है। पुलिस चौकसी के साथ अपनी ड्यूटी कर रही है -प्रशांत कुमार, एडीजी मेरठ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें