अस्पताल में तीमारदारों का हंगामा, लापरवाही का आरोप
Meerut News - नौचंदी थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में तीमारदारों ने अस्पताल द्वारा मनमानी वसूली का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मरीज मोहम्मद परवेज का पैर कुचल गया था और इलाज के बाद उन्हें 1.10 लाख रुपये का बिल...

नौचंदी थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में शनिवार शाम तीमारदारों ने हंगामा कर दिया। उनका आरोप था कि अस्पताल मनमानी वसूली कर रहा है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामले को शांत कराया। बिजनौर के धामपुर निवासी मोहम्मद परवेज का 10 दिसंबर को देहरादून में एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट में परवेज का पैर का पंजा कुचल गया। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। परिजन परवेज को लेकर मेरठ के हापुड़ रोड स्थित अस्पताल आ गये। यहां कुछ दिन रखा लेकिन आराम नहीं पड़ा। इसके बाद वह उसे लेकर मुजफ्फरनगर के एक अस्पताल चले गए। वहां भी कोई खास आराम न मिलता देख परिजन दोबारा से परवेज को लेकर 15 दिसंबर को नौचंदी थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में आ गए। तब से उसका यहीं इलाज चल रहा था। शनिवार को परवेज की छुट्टी होनी थी। शाम को तीमारदारों को 1.10 लाख रुपये का बिल थमा दिया गया। इसे देखकर तीमारदारों का पारा चढ़ गया। उन्होंने हंगामा कर दिया। सूचना पाकर नौचंदी पुलिस मौके पर पहुंची तो तीमारदारों ने आरोप लगाया कि अस्पताल की लापरवाही से उनके मरीज का पैर कट गया। उन्होंने ऑपरेशन के नाम पर 2.33 लाख रुपये जमा करा दिए। इसके बाद भी उनको 1.10 लाख का बिल थमा दिया गया। हद तो तब हो गई जब अस्पताल ने मरीज देने से मना कर दिया। पुलिस ने अस्पताल के स्टाफ से बात की तो पता चला कि मैनेजर शहर से बाहर हैं। उनके आने पर ही बात हो सकेगी। किसी तरह परिजनों को समझा बुझाकर पुलिस ने शांत कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।